चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के चंदौली खुर्द गांव के पूर्व प्रधान मनोज कुमार के चार वर्षीय पुत्र के गले में रविवार को काजू फंस गया। परिजन उसे निजी चिकित्सकों से दिखाने के बाद जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
गांव निवासी पूर्व प्रधान को दो पुत्री हैं व चार वर्षीय पुत्र गिल्ली था। करीब छह माह पूर्व सोते समय गिर जाने से उसके गले की हंसली टूट गई थी जो इलाज के बाद लगभग ठीक हो चुकी थी। उसे पौष्टिक आहार के रूप में काजू, बादाम आदि पीसकर दूध के साथ दिया जाता था। वह वैसे भी एक दो काजू खा लेता था।
रविवार को भी गिल्ली काजू खाने लगा तो एक काजू उसके गले में फंस गया। उसकी घबराहट देख परिजनों ने फंसा काजू बाहर निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन नहीं निकाल पाए। मासूम को परिजन आसपास के निजी अस्पतालों में ले गए] लेकिन सभी ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
जिला चिकित्सालय ले जाने के बाद चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। इकलौते पुत्र के मौत की खबर ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया। परिजनों में कोहराम मच गया।