5 लाख 62 हजार रुपये और तिजोरी बरामद, दो गिरफ्तार
वाराणसी | सिगरा थाना क्षेत्र स्थित रोडवेज के पास फाइनेंस कंपनी में हुई चोरी का वाराणसी पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 562100 रुपये नकद, एक तिजोरी और चोरी में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है।
एडीसीपी काशी जोन सरवन टी. ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि चोरी की यह वारदात पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस ऑफिस में ताला काटकर की गई थी। घटना के बाद सिगरा थाना पुलिस और रोडवेज चौकी टीम ने तत्परता से जांच शुरू की।
पुलिस जांच में यह सामने आया कि दोनों अभियुक्तों ने वारदात से पहले कंपनी की रेकी की थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुराग जोड़े गए, जिसके बाद टीम ने इनकी पहचान कर उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
इस सफल खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले रोडवेज चौकी प्रभारी पुष्कर दुबे को पुलिस विभाग की ओर से “विशेष सारणी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है। एडीसीपी सरवन टी. ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह अपराधियों के खिलाफ काशी जोन की मजबूत तैयारी को दर्शाता है।
पकड़े गए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेजा जा रहा है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इनका संबंध अन्य चोरियों से तो नहीं है।