जनपद की थाना लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम एवं घटित अपराधों में वांछित अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर साकेत नगर कालोनी पार्क नं0- 01 के पास से अभियुक्त संजय खत्री पुत्र स्व0 भागीरथी प्रसाद खत्री निवासी साकेत नगर कालोनी थाना लंका वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।
थाना लंका पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि मुखबीर खास से सूचना मिली की साकेत नगर कालोनी निवासी जिला बदर अपराधी संजय खत्री अपने घर साकेत नगर कालोनी में पार्क नं0 एक के पास मौजूद है और कही जाने की फिराक में है।
इस सूचना पर थाना लंका पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त संजय खत्री उपरोक्त को साकेत नगर कालोनी पार्क नं0- 01 के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त संजय खत्री उपरोक्त को माननीय न्यायालय पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा वाद संख्या 321/24 सरकार बनाम संजय खत्री अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 व दिनांक 07/04/25 से 04 माह हेतु जिला बदर किया गया है।
जिसके आदेश की तामिला दिनांक 18/04/25 को बजात खास कराया गया था। अभियुक्त उपरोक्त जिला बदर की अवधि में मा0 न्यायालय की आदेशो का उल्लघंन करते हुये अपने घर पर लुक-छिप कर रहा है। अभियुक्त का यह कृत्य धारा 3/10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 की हद तक पहुंचाता है।
अतः अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर पुलिस हिरासत में लिया गया। पकड़े गये अभियुक्त पर कुल 3 मुकदमें दर्ज गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह, चौकी प्रभारी संकटमोचन, कांस्टेबल राजेश कुमार यादव, थाना लंका, वाराणसी शामिल रहे।