एनडीपीएस के मकुदमे में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

WhatsApp Image 2025-05-05 at 3.02.43 PM

अभियुक्त के कब्जे से कुल रू0 2000 नगद, एक अदद आई कार्ड, व दो अदद एन्ड्रयाड मोबाइल फोन बरामद


थाना लंका व एएनटीएफ गाजीपुर की संयुक्त टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार

वाराणसी। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं युवाओं को नशे के जाल से बचाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना लंका पुलिस एवं एएनटीएफ गाजीपुर की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त गोपाल यादव उर्फ धर्मेन्द्र यादव पुत्र भोलानाथ नि0 लोहारी उपखरा थाना मेजा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनाक 19.02.2025 की रात्रि में मुखबीर की इनपुट पर थाना लंका पुलिस व एएनटीएफ. प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए डाफी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कन्टेनर के चालक को रोककर पूछताछ एवं निशांदेही के आधार पर प्लास्टिक की कुल 19 बोरियों में रखा 475 किलो एवं एक कार से 01 बोरी में रखा 25 किलो कुल 500 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया था, तथा वाहन चालकों व अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया था।

मुकदमे से सम्बन्धित फरार चल रहे अभियुक्त गोपाल यादव उर्फ धर्मेन्द्र यादव उपरोक्त को थाना लंका पुलिस एवं एएनटीएफ. गाजीपुर की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर अपनी जुर्म की माफी मांगते हुए बता रहा है कि पूर्व में पकड़े गये देवराज, सुभाष व रफीक उड़ीसा प्रान्त से गांजा खरीद कर गाड़ियों में छिपा कर लाते थें और मुझे व मेरे साथी आदर्श पाण्डेय उर्फ रीशू पाण्डेय के साथ हम लोग आस पास के क्षेत्रों में फुटकर दाम में बेच देते थें।

उपरोक्त गांजे की बिक्रि से मिलने वाले लाभ से हम लोग अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। पैसों की लालच में पड़कर हम लोगो से बहुत बड़ी गलती हो गई।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना लंका शिवाकान्त मिश्रा, उपनिरीक्षक आदित्य नारायण सिंह, उपनिरीक्षक शमी अशरफ शेख, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल अमित चैरसिया ए0एन0टी0एफ0 गाजीपुर, कांस्टेबल नीरज पाण्डेय आपरेशनल यूनिट, ए0एन0टी0एफ0, प्रयागराज शामिल रहे।

Exit mobile version