अपर पुलिस आयुक्त ने गोष्ठी कर दिये आवश्यक निर्देश

WhatsApp Image 2025-05-11 at 8.09.26 PM

अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह द्वारा कमिश्नरेट के थानों पर नियूक्त आईजीआरएस मुंशियों के साथ गोष्टी कर दिये आवश्यक निर्देश।

वाराणसी। जनपद में जनशिकायतों के त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में सभी थानों के आईजीआरएस मुंशियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी थानों के आईजीआरएस व सीएम डैशबोर्ड पर लंबित शिकायतों की स्थिति, निस्तारण की गति एवं गुणवत्ता की समीक्षा की गई।

अपर पुलिस आयुक्त ने निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण सिर्फ संख्या पूरी करने तक सीमित न रहे, बल्कि हर शिकायत का समाधान निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ हो।

अपर पुलिस आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों में 1. सभी शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। 2. प्रत्येक स्तर पर शिकायतकर्ता को फीडबैक दिया जाए। 3. साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट अपराध शाखा को अनिवार्य रूप से भेजी जाए। 4. कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी। 5. सभी आईजीआरएस मुंशियों के लिए आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना शामिल है।

उक्त आशय की जानकारी अपर पुलिस आयुक्त (अपराध), वाराणसी के कार्यालय से जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।

Exit mobile version