हसीन सपने लिए सेज पर सजी दुल्हन करती रही इंतजार, आई दूल्हे की लाश

WhatsApp Image 2025-05-14 at 12.16.26 AM

यूपी के हरदोई स्थित गौराडांडा के मजरा कोडरा में शादी की अगली सुबह युवक का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। शव देखकर ग्रामीण हैरत में पड़ गए और परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की यह अभी स्पष्ट नहीं है।

गौराडांडा के मजरा कोडरा निवासी नीरज (22) खेती करता था। बीते रविवार को नीरज की शादी नवपुरवा अंटवा निवासी श्यामलाल की पुत्री लक्ष्मी से हुई थी। सोमवार को लक्ष्मी विदा होकर पति नीरज के साथ ससुराल आई। सोमवार को दिन भर वैवाहिक रस्में पूरी की गईं। देर शाम नीरज अचानक घर से बिना कुछ बताए चला गया। परिजन समझ रहे थे कि वह अपनी पत्नी के साथ कमरे में है। मंगलवार सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने गांव से लगभग दो सौ मीटर दूर आम के एक बाग में नीरज का शव फंदे से लटकते देखा।

घटना का पता चलते ही परिजन बिलख पड़े। सीओ हरियावां संतोष सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके से जरूरी नमूने जुटाए हैं। परिजन फिलहाल घटना की वजह पता होने से इनकार कर रहे हैं। मृतक पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था।

नीरज के साथ शादी होने से लक्ष्मी बेहद खुश थी। पिता की देहरी उसने पति के साथ हंसी-खुशी छोड़ी थी। 11 मई की रात सात फेरे लिए थे। इन फेरों में सात जन्मों का साथ निभाने की बात थी, लेकिन एक झटके में सब कुछ बर्बाद हो गया। परिजनों के मुताबिक लक्ष्मी सोमवार रात अपने कमरे में पति नीरज के आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन वह कमरे में पहुंचा ही नहीं। कोई ऐसा भी नहीं दिखा, जिससे लक्ष्मी नीरज के बारे में पूछ सकती। रात में वह एक बार कमरे से बाहर भी निकली, लेकिन सभी लोग सो रहे थे तो उसने किसी को जगाया नहीं। इसके बाद सुबह उसे नीरज का शव इस हाल में मिलने की जानकारी हुई।

Exit mobile version