बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की कार पर फायरिंग, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

WhatsApp Image 2025-05-14 at 2.12.46 PM

 बार एसोसिएशन अध्यक्ष की कार पर रात 1:30 बजे फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज व अन्य सबूतों के आधार पर जांच जारी

वाराणसी। एशिया महाद्वीप के अधिवक्ताओं के सबसे पुराने संगठन बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश तिवारी की कार पर मंगलवार देर रात 1:30 बजे अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में कार की मरम्मत कर रहे मैकेनिक सोनू सोनकर को कंधे पर गोली लगी है। घायल सोनू को तुरंत बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

बार अध्यक्ष सतीश तिवारी का वाहन मंगलवार की रात खराब हो गया था। इसे ठीक कराने के लिए उन्होंने मैकेनिक सोनू सोनकर को बुलाया। सोनू और उसका सहयोगी राहुल कुमार सोनकर इंडिगो कार को धक्का देकर स्टार्ट कर रहे थे।

जैसे ही वे सुद्धीपुर पेट्रोल पंप के सामने से यू-टर्न लेकर चंद्रिका नगर कॉलोनी की तरफ बढ़े, उसी समय पीछे से आई एक सफेद स्विफ्ट कार उनकी कार के पास आकर रुकी। कार में सवार बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान सोनू को कंधे पर गोली लग गई और फायरिंग के बाद हमलावर गिलट बाजार की तरफ भाग निकले।

घटना की सूचना मिलने पर घायल सोनू को पहले सिंह रिसर्च हॉस्पिटल, फिर कबीर चौरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। घायल के भाई अशोक सोनकर ने शिवपुर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि घटना के वक्त वह और राहुल, सोनू के साथ थे।

उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

शिवपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। हमलावरों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Exit mobile version