मामला पहुंचा थाना कोतवाली, दोनो पक्षों की ओर से कार्रवाई हेतु दिया गया प्रार्थना पत्र, क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि ये नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता नहीं बल्कि गुंडागर्दी करने वाला दस्ता है
वाराणसी। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में आने वाले डीएवी कालेज के पास गुरूवार की दोपहर में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की अतिक्रमण दस्ते की टीम के द्वारा क्षेत्रीय पार्षद पर हमला कर, मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिसकी जानकारी क्षेत्र की जनता व पार्षद के शुभचिंतकों को होने पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी।
जहां घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थाना कोतवाली की पुलिस के द्वारा दोनो पक्षों को थाना कोतवाली ले आया गया, जहां दोनो पक्षों की ओर से कार्रवाई करने हेतु प्रार्थना पत्र थाना कोतवाली पर दिया गया है। वहीं नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी संजय श्रीवास्तव से जानकारी लेने पर उनके द्वारा बताया गया कि नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता कैप्टन संदीप शर्मा के नेतृत्व में डीएवी कालेज के पास पहुंचा था, जहां क्षेत्रीय पार्षद सुनील यादव भी आ गये जहां किसी बात को लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी हो गयी जिसके बाद मामला मारपीट में तब्दील हो गया।
वहीं पार्षद सुनील यादव का कहना है कि मौके पर उनके द्वारा अपना परिचय देते हुये मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया गया, जहां अतिक्रमण दस्ते के लोगों के द्वारा मारपीट किया गया, जिसमें वो घायल हो गये। वहीं घटना की जानकारी पार्षद के शुभचिंतकों को होने पर मौके पर भारी भीड़ मौजूद हो गयी, और मामला थाना कोतवाली तक जा पहुंचा।
जहां सूत्र बताते है कि दोनो पक्षों की ओर से थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया है। वहीं बताते चले कि सुनील यादव वार्ड नं. 73 ईश्वरगंगी क्षेत्र के पार्षद है, और क्षेत्र की जनता के बीच काफी लोकप्रिय व सम्मानित व्यक्ति है, जिनके द्वारा क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में शामिल होकर कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करते है।
उनकी लोकप्रियता के कारण ही क्षेत्र की जनता ने उन्हें दूसरी बार पार्षद चुना है। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि ये नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता नहीं बल्कि गुंडागर्दी करने वाला दस्ता है।