थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा सहित थाने के पुलिसकर्मी रहे मौजूद
वाराणसी। जनपद के एडीसीपी काशी व एसीपी भेलूपुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के साथ ही समस्त उपनिरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल द्वारा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त करने के साथ ही सड़कों पर लगाये गये अतिक्रमण को हटवाया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग करते हुए विधिक कार्रवाई की गई।
इसी क्रम में अपराध गोष्ठी में पुलिस आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश व निर्देश को थाने के समस्त उपनिरीक्षक हेडकांस्टेबल, कांस्टवेल को एसीपी भेलपुर के उपस्थिति में अवगत कराते हुए आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही एसीपी भेलुपुर द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारीगण से उनकी समस्याओं के बारे में सुना गया तथा पुलिस आयुक्त के प्राथमिकताओं के बारे में अवगत कराया गया।