एसीपी चेतगंज को मिली सूचना पर हुई कार्रवाई, महमूरगंज क्षेत्र में आकाशवाणी के पास चल रहा था हुक्का बार का अवैध कारोबार, हुक्का, फ्लेवर, पाइप, चीलम और नशे के सामान को पुलिस ने किया बरामद, समाचार दिये जाने तक संचालक से की जा रही थी पूछताछ
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा हुक्का बार, सेक्स रैकेट व आॅनलाइन जुआ, सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करने के दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में चल रहे रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार और सेक्स रैकेट की चर्चाओं के बीच शनिवार को सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया। जहां सिगरा थाने की पुलिस टीम के द्वारा लार्ड ऑफ शीशा नामक रेस्टोरेंट पर छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। जहां मौके से हुक्का समेत नशीले पदार्थों के साथ आपत्तिजनक वस्तुओं को भी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया।
बताते चले कि एसीपी चेतगंज गौरव कुमार की अगुवाई में मारे गये इस छापे से अवैध कार्य करने वालों में खलबली मच गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने रेस्टोरेंट के संचालक को हिरासत में ले लिया, जिससे पूछताछ हो रही है। बताते चले कि रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्काबार चलाने का धंधा महमूरगंज क्षेत्र में स्थित आकाशवाणी के पास हो रहा था। पुलिस के अनुसार यहां लार्ड ऑफ शीशा रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलाने की शिकायतें मिल रही थीं। यहां यह अवैध कारोबार तब किया जा रहा था जब हुक्का बार चलाने वालों की तलाश के लिए पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है।
हालांकि इस अवैध कार्य के बारे में मिल रही सूचनाओं और दबिश के दौरान कई रेस्टारेंट और हुक्का बार संचालकों ने अपना तरीका बदल दिया कि ताकि वह पकड़े न जा सकें। परन्तु इस रेस्टोरेंट संचालक द्वारा अपनी दबंगई के बल पर लार्ड ऑफ शीशा रेस्टोरेंट में हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था। जिसकी सूचना और पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने छापे मारी की। इस दौरान वहां अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया, और मौके से पांच लोगों को पकड़ा गया।
वहीं मौके से हुक्का के अलावा उसमें उपयोग में लाये जाने वाले विभिन्न श्रेणियों के नशे के सामान को भी पुलिस ने बरामद किया। वहीं सूत्रों ने बताया कि इस रेस्टोरेंट में अधिकतर युवा व लड़कियां आती है, जो इस नशे का सेवन करती है। यहां पुलिस के हाथ हुक्का, फ्लेवर, पाइप, चीलम, आदि लगे हैं।
वहीं एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने जानकारी दिया कि हुक्काबार किसी भी रूप में प्रतिबंधित है। इससे पहले भी रेस्टोरेंट में छापेमारी हुई थी, लेकिन तब कुछ नही मिला था। वहीं समाचार दिये जाने तक पुलिस ने मौके से पकड़े गये लोगों के नामों का खुलासा नही किया था।