वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्थित बिड़ला ए हास्टल के कुछ छात्रों के द्वारा अकारण ही पत्थरबाजी करने व आम लोगों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया। जिसके सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस को विश्वविद्यालय के राकेश कुमार गुप्ता सहायक सुरक्षा अधिकारी मुख्य आरक्षा अधिकारी कार्यालय के द्वारा लिखित तहरीर सूचना दिया गया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्थित बिड़ला ए के कुछ छात्रों द्वारा उग्र होकर अनावश्यक रूप से आने जाने वालों को गाली गलौज देते हुए ईंट पत्थर फेंका जा रहा था।
जिस पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा मना करने पर सुरक्षाकर्मियों पर भी ईंट पत्थर से जानलेवा हमला किया गया। जिससे ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी बिंदु कुमार यादव का सर फट गया, तथा बाई आंख में गंभीर चोट आई। साथ ही सुरक्षा सुपरवाइजर सचिदानंद राय जिनके दाहिने पैर पर तथा सुरक्षाकर्मी सुशील कुमार राय के बायें पैर के घुटने में चोटें आई।
जिनका इलाज ट्रामा सेन्टर में चल रहा छात्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे शशांक सिंह, आदित्य, कुणाल, आदर्श व विकास चौधरी को सुरक्षाकर्मियों द्वारा पहचाना गया। वहीं उक्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 167/25 धारा 190, 191(2), 351(2), 115(2), 352, 131, 118(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्रवाई की जा रही है।