बाबतपुर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे सूचना प्रसारित होने लगा की एयरपोर्ट पर आ रहे विमान को आतंकियों ने हाईजैक कर लिया है जिसके बाद हवाई अड्डे पर अलर्ट जारी कर करते हुये कई एजेंसियां अलर्ट मोड में हो गई।विमान के रनवे पर उतरते ही सीआईएसएफ के जवान विमान को सुरक्षा घेरे में लेकर आइसोलेशन बे पर खड़ा कर दिया।
तत्परता दिखाते हुए अंदर जाने के बाद विमान मे सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। थोड़े ही देर के बाद सूचना जारी हुई की विमान को आतंकियों के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है और यह भी बताया गया कि यह एंटी हाइजैकिंग माकड्रिल पूर्वांभ्यास था। उसके बाद अधिकारियों और जवानों सहित अन्य लोगों ने राहत की सांस ली।
टर्मिनल भवन स्थित सभागार में अधिकारियों ने एक बैठक कर सफल पूर्वाभ्यास को लेकर गहनता पूर्वक मंथन भी किया।एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियो ने बताया कि विमान हाइजैकिंग के खतरे से निपटने के लिए साल में एक बार एंटी-हाइजैकिंग पूर्वाभ्यास कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा जाता है।
बैठक मे एयरपोर्ट निर्देशक पुनीत गुप्ता,सीआईएसएफ कमानडेंट सुचिता सिंह,पिंडरा उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा,गोमती जोन डीसीपी आकाश पटेल,पिंडरा एसीपी प्रतीक,फूलपुर प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह,चौकी प्रभारी सत्यजीत सिंह सहित एयरलाइन्स के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसी मौजूद रही।