धर्म परिवर्तन के आरोप में पति, सास ससुर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

विवाहिता ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर पति सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। मयूर विहार कॉलोनी, फुलवरिया की श्रद्धा सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका विवाह 1 जुलाई 2021 को अमन यादव के साथ हुआ था। तीन वर्ष तक सब कुछ ठीक था, लेकिन उन्हें पूजा-पाठ नहीं करने दिया जाता था।

16 जनवरी 2025 को प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए सास से कहा तो उन्होंने मना कर दिया। उनके माता-पिता जब महाकुंभ गए तो वहां की फोटो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाई। इस पर सास और पति ने गाली दी। दोनों ने कहा कि अगर आगे किसी भी हिंदू देवी-देवता की फोटो लगाई तो जान से मार देंगे।

पति ने कहा झूठ बोलकर सिंह जाति बताकर शादी की थी। हमने ईसाई धर्म अपनाया है। ईसाई धर्म तुम्हें भी अपनाना पड़ेगा। श्रद्धा ने बताया कि उन्होंने मना किया तो सास और देवर प्रेम ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया। दूसरे दिन सास और ननद संध्या मौर्य आई। मना करने पर दोनों ने गालीगलौज की।

इसके बाद पति, देवर, ननद और सास ने पादरी बुलाकर उनका धर्म परिवर्तन करा दिया। शिवपुर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पति, सास, देवर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version