संकट मोचन मंदिर के महंत आवास में हुये चोरी का खुलासा

WhatsApp Image 2025-05-21 at 2.18.21 PM

थाना रामनगर, भेलूपुर व एसओजी टीम के संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को मिली सफलता


चोरी गये शत प्रतिशत आभूषणों व नगदी को बरामद करने के साथ ही 6 अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार


वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर, कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में थाना रामनगर पुलिस व भेलूपुर व एसओजी वाराणसी की संयुक्त टीम के द्वारा पुलिस मुठभेड़ में संकट मोचन मंदिर महंत के घर में हुई चोरी की घटना को कारित वाले 06 अभियुक्तगणों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये माल व अवैध असलहा को बरामद किया गया है, तथा विधिक कार्यवाही करते हुए उनके विरूद्ध थाना रामनगर में पुलिस मुठभेड़ व अवैध असलहें की बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया।


घटनाक्रम के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक-19-05-2025 को संकट मोचन के महंत के घर में हुयी लाखों की चोरी के संबंध में थाना भेलूपुर में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-0171/ 2025 धारा 305, 331 (4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था। अभियोग के सफल अनावरण के सम्बन्ध में दिनांक 21.05.2025 को चेकिंग के दौरान थाना भेलूपुर, रामनगर व एसओजी वाराणसी की पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर कि संकट मोचन महंत के घर चोरी करने वाले व्यक्ति रामनगर क्षेत्रांतर्गत बबूल के जंगल में छिपे है।

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 03 अभियुक्तों को गोली लगी तथा अन्य 03 अभियुक्तों को मौके से पुलिस हिरासत में लिया गया तथा जिनके पास से चोरी के आभूषण व अवैध असलहें की बरामदगी की गयी। इस संबंध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 0105/2025 अंतर्गत 3 (5), 109 बी0एन0एस0 व 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों में राकेश दूबे पुत्र स्व० रामजनम दूबे निवासी अमवा थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार, विक्की तिवारी पुत्र कृष्ण तिवारी निवासी अमवां थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार, जितेन्द्र सिंह उर्फ गोलू पटेल पुत्र स्व० श्याम सुंदर सिंह निवासी अमवां थाना चेनपुर जनपद भभुआ कैमूर बिहार, शनि कुमार मद्धेशिया पुत्र वीरेन्द्र मद्धेशिया निवासी नारायनपुर दुबे थाना खामपार जिला देवरिया, अतुल शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला निवासी फूलवा मऊ थाना कोतवाली जिला फतेहपुर, दिलीप चौबे उर्फ बंशी पुत्र राधेश्याम चौबे निवासी भगवानपुर थाना लंका वाराणसी शामिल रहे।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि संकट मोचन महंत के घर में जो चोरी हुई थी वह चोरी हम लोगों ने की थी और पुलिस से बचने के लिए छिप छिपाकर रहते थे कि आज हम लोग चोरी हुए सामान का बटवारा कर रहे थे कि पुलिस आ गयी और हम लोग पकड़े गये।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना रामनगर – राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक अमीर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक पंकज मिश्रा, हेडकांस्टेबल महेन्द्र कुमार पाल व थाना रामनगर के पुलिसकर्मी।

थाना भेलूपुर – गोपाल जी कुशवाहा थाना भेलूपुर, उपनिरीक्षक संदीप सिंह, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक पार्थ तिवारी, उपनिरीक्षक आलोक यादव, हेडकांस्टेबल बृज बिहारी ओझा व थाना भेलूपुर के पुलिसकर्मी।

एस0ओ0जी0 टीम से उपनिरीक्षक मनीष कुमार मिश्रा, हेडकांस्टेबल चन्द्रभान यादव, हेडकांस्टेबल ब्रम्हदेव सिंह, कांस्टेबल आलोक कुमार मौर्या, कांस्टेबल रमाशंकर यादव, कांस्टेबल मयंक त्रिपाठी, कांस्टेबल मनीष कुमार बघेल, कांस्टेबल अवनीश पाण्डेय, कांस्टेबल अंकित मिश्रा, कांस्टेबल अश्विनी सिंह सर्विलांस सेल, कांस्टेबल प्रशांत तिवारी सर्विलांस सेल शामिल रहे।

Exit mobile version