थाना चौक द्वारा तीन वारंटियों को किया गया गिरफ़्तार

WhatsApp Image 2025-05-21 at 6.14.34 PM

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक थाना चौक विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना चौक पुलिस टीम द्वारा वारंटी अभियुक्तगण क्रमशः- 1. अन्तु यादव उर्फ आनन्द मु0नं0 1117/17 अ0सं0- 201/16 धारा 323/504/506 भा०८०वि० तथा 2. अंकित यादव मु0नं0 1117/17 अ0सं0-201/16 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 को उसके घर मिसिर मैदान थाना चौक वाराणसी से व दिनांक 21.05.2025 को 3. वारंटी अभियुक्त हीरा यादव सम्बन्धित मु0नं0 – 3876/12 अ0स0 235/09 धारा 8/21 NDPS ACT को उसके घर ईश्वरगंगी थाना जैतपुरा वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक वैभव शुक्ला, उपनिरीक्षक अश्वनी राय, उपनिरीक्षक शुभम शर्मा, उपनिरीक्षक मनीष सिंह, उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक आलोक कुमार यादव, उपनिरीक्षक गंगा प्रकाश यादव, कांस्टेबल कुँवर बहादुर सिंह थाना चौक वाराणसी शामिल रहे।

Exit mobile version