मदरसों की असेंबली में ऑपरेशन सिंदूर की दी जाएगी जानकारी

WhatsApp Image 2025-05-22 at 2.58.14 PM

उत्तराखंड राज्य में मदरसा बोर्ड से 450 मदरसे पंजीकृत हैं। मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी का कहना है कि मदरसों की असेंबली में आपरेशन सिंदूर की दी जाएगी।

उत्तराखंड के मदरसों की असेंबली में ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी जाएगी। इस विषय को पढ़ाने की व्यवस्था भी नए शैक्षणिक सत्र में होगी। यह कहना है उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी का।

उन्होंने कहा कि राज्य में उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड से 450 मदरसे पंजीकृत हैं। राज्य के मदरसों में आपरेशन सिंदूर का पाठ पढ़ाने की तैयारी है। कासमी कहते हैं कि जल्द ही बोर्ड का परिणाम भी आने वाला है और नया सेशन शुरू होगा। इसका पाठ तैयार करने का काम पाठ्यक्रम समिति करेगी।

पाठ्यक्रम समिति की बैठक बुलाई जाएगी। इसमें शिक्षाविदों, सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों की भी मदद ली जाएगी। इसके दो से तीन अध्याय तैयार किए जाएंगे। फिर अध्याय को मदरसों में होने वाली असेंबली में बच्चों को बताया जाएगा।

इन अध्याय के माध्यम से बच्चे आपरेशन सिंदूर, शौर्य-पराक्रम के बारे में जान सकेंगे। उत्तराखंड से यूसीसी जैसी शुरुआत हुई है, इसी तरह की ये शुरुआत यहां से होगी। उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थानों में ऑपरेशन सिंदूर को पढ़ाने की व्यवस्था करने की वकालत की।

Exit mobile version