प्रेमी भतीजे के लिए पति का कत्ल, रील्स बनाने की शौकीन है कातिल रीना

WhatsApp Image 2025-05-22 at 3.42.39 PM

कानपुर के धीरेंद्र पासी की हत्या करने वाली पत्नी रीना रील बनाने की शौकीन है। इंस्टाग्राम में ऑफिशियल रीना 90 नाम से उसकी आईडी है। 

उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के भीतरगांव के लक्ष्मणखेड़ा गांव में धीरेंद्र पासी की हत्यारोपी पत्नी रीना और उसका प्रेमी भतीजा जेल में हैं। दोनों ने पुलिस से बचने के लिए बेहद शातिर तरीके से चाल चली, लेकिन पुलिस के आगे सभी चाल फेल हो गईं। प्रेमी की चाहत में पति की बर्बरता से हत्या कराने वाली शातिर पत्नी रीना ने घर के अंदर वाले बाथरूम के पाइप को प्लेट हटाकर कपड़े ठूंस कर बंद कर दिया था।

मंगलवार सुबह बाथरूम में पानी भरने से बंद पड़ी नाली को साफ किया गया तो घर के बाहर नाली में पानी के साथ खून भी बहता दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाली और घर के अंदर बाथरूम का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने बाथरूम में पानी न डालने की हिदायत दी है।

प्रेमी भतीजे संग मिलकर पति की हत्या करने की आरोपी रीना रील बनाने की शौकीन है। इंस्टाग्राम में ऑफिशियल रीना 90 नाम से उसकी आईडी है। उसने “तुम्हे बिना याद किए नहीं सोते हम तू बूंद का प्यासा था…समंदर दिया हमने”,जैसे डायलॉग पर रील बनाई है। पुलिस पूछताछ में रीना ने मोबाइल न होने की बात कह गुमराह किया था। मोबाइल की बात छिपाने के लिए अक्तूबर 2024 के बाद आईडी से 50 रील्स डिलीट किए हैं ताकि किसी को पता न चले कि उसके पास मोबाइल है।

कानपुर के भीतरगांव के साढ़ के लक्ष्मणखेड़ा गांव में 11 मई को घर के पीछे चारपाई पर धीरेंद्र पासी की लाश मिली थी। शव खून से लथपथ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पत्नी ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने दो लोगों को मामले में गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया। मामले की पुलिस और फॉरेंसिक जांच जारी रही।

जांच में चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी। धीरेंद्र की पत्नी रीना ने प्रेमी भतीजे सतीश (सगे जेठ के लड़के) के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। पति को दोनों के अफेयर की जानकारी हो गई थी। इस पर वह घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाना चाह रहा था। इसी डर के चलते पत्नी ने पति को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिलाई। उसके बेसुध होने के बाद प्रेमी को घर बुलाया और आधी रात को लकड़ी के गुटके से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। साढ़ पुलिस ने रविवार को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एडीसीपी महेश कुमार ने बताया घटना के दिन ही हत्यारे के घर के करीबी होने की आशंका थी। धीरेंद्र की पत्नी रीना की कॉल डिटेल से चौंकाने वाले राज निकलकर सामने आए। रानी और उसके प्रेमी सतीश के बीच एक-एक दिन में 60 से 100 कॉल होने की डिटेल पुलिस को मिली। पूछताछ में दोनों के प्रेम संबंधों का खुलासा हो गया। पूछताछ में पता चला कि सतीश ने अपनी आईडी से दो सिम खरीदे। एक रीना को दिया और एक अपने पास रखा। घटना की रात दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे।

पुलिस की जांच में सामने आया कि धीरेंद्र पासी घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए गेहूं बेचकर बीस हजार रुपये भी इकट्ठा कर लिए थे। कैमरे की भनक पर रीना ने उसकी सब्जी में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दी। फिर गर्मी होने की बात कह चारपाई घर के पीछे खुले में डाल दी। वहीं पति से बातें करती रही।

धीरेंद्र गहरी नींद में सो गया, जबकि सास चंद्रावती और मासूम बेटे ओनल को कमरे के अंदर कूलर में सुला दिया था। फिर सतीश को घर बुलाकर बाथरूम के ऊपर टांड़ में रखे लकड़ी के गुटके से सिर में ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया।

उधर, कानपुर के घाटमपुर के साढ़ के लक्ष्मणखेड़ा गांव में धीरेंद्र पासी की हत्या की आरोपी पत्नी रीना ने रविवार शाम को पुलिस जीप से माती जेल जाते समय प्रेमी भतीजे को कई थप्पड़ जड़ दिए। वह पुलिस की पूछताछ में प्रेमी द्वारा गुनाह कबूल किए जाने से बेहद खफा थी। उसे अफसोस था कि प्रेमी ने उसका नाम क्यों बता दिया। साढ़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार सिंह बताया कि इसके बाद पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों को दूर-दूर बिठाया। इसके बाद भी वह रास्ते भर उसे गालियां देती रही।

पति धीरेंद्र की हत्या की आरोपी पत्नी रीना माती जेल में सलाखों के पीछे पहुंच चुकी है। जेल अधीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि देर तक रात उसने कुछ नहीं खाया। सिर्फ पानी पीकर रात काटी। सोमवार सुबह नाश्ता किया। इस दौरान कई बार वह मासूम बेटे को याद कर रोती रही। वह बार बेटे का नाम लेकर उसे पुकार रही थी।

Exit mobile version