फर्जी गिरफ्तारी का भय दिखाते हुए डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी करने वाले 03 अपराधी गिरफ्तार

0
WhatsApp Image 2025-06-03 at 8.02.10 PM

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मोबाइल व नकदी को भी पुलिस ने किया बरामद


वाराणसी। वादी सुभाषचन्द्र पुत्र आरएस शर्मा निवासी कृष्णा अपार्टमेंट महमूरगंज वाराणसी द्वारा थाना साइबर क्राइम वाराणसी पर लिखित सूचना दी गयी, कि उनको अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी गिरफ्तारी का भय दिखाकर कुल करीब 4,94,0000/- रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी है। जिस पर थाना साइबर क्राइम पर आस 16/2025 धारा 318(2), 318(4), 308(2) सीएनएस तथा 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना निरीक्षक विजय कुमार यादव द्वारा की जा रही है।

उक्त प्रकरण के दृष्टिगत मोहित अग्रवाल पुलिस आयुक्त वाराणसी एवं सरवयन टी. पुलिस उपायुक्त अपराध के निर्देशन में तथा श्रुति श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त व विजय प्रताप सिंह सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त की घटना में संलिप्त डिजिटल हाउस अरेस्ट गैंग के 13 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन तथा नकदी बरामद की गयी है।

साइवर अपराधियों द्वारा आम लोगो को पैसे आदि का लालच देकर उनका बैंक खाता विभिन्न बैंक खातों में खुलवाया जाता है, तथा इन बैंक खातों में क्रेडिट धनराशि का कुछ भाग भी खाताधारक को दिया जाता है। खाता खुलवाने के बाद इन बैंक खातों की सम्पूर्ण किट अपने पास ले लिया जाता है।

उसके बाद इन खातों में साइबर अपराधियों द्वारा अपने विदेशी साथी साइबर अपराधियों के साथ मिलकर डिलिस्ट तथा इन्वेस्टमेंट से सम्बन्धित ठगी गयी धनराशि को उक्त बैंक खातों में मंगवाया जाता है फिर इन पैसो को विभिन्न बैंक खातो में ट्रान्सफर करते हुए निकाल लिया जाता है तथा अपने साथी विदेशी साइबर अपराधियों को इन पैसो के बदले अपना कमीशन काटते हुए डालर में पेमेन्ट कर दिया जाता है।

गिरफ्तार अभियक्तों में गौरव जायसवाल पुत्र स्व. श्री राजू निवासी आवाद मोहाल सदर बाजार थाना बेष्ट जनपद लखनऊ, ताबिश उर रहमान पुत्र अनवारूल हसन निवासी मोहल्ला हटौरा सौगबाव थाना खैराबाद जनपत सीतापुर, असद खान पुत्र वकील खान निवासी कजियारा खैराबाद बाना खैराबाद जनपद सीतापुर शामिल है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा, निरीक्षक विजय नारायण मिश्र, निरीक्षक राजकिशोर पाण्डेय, निरीक्षक विजय कुमार यादव, निरीक्षक दीनानाथ यादव, निरीक्षक विपिन कुमार, उपनिरीक्षक राकेश सिह, उपनिरीक्षक संजीव कनौजिया आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *