बर्थडे पार्टी में डांस करना पति को पड़ा भारी, नाराज पत्नी दौड़ी रेलवे ट्रैक की ओर

WhatsApp Image 2025-06-20 at 2.01.17 PM

कानपुर में एक बर्थडे पार्टी में एक युवक को डांस करना भारी पड़ गया। पति को डांस करते देख पत्नी आग बबूला हो गई और उसने वहीं पर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। इसके बाद पत्नी रेलवे ट्रैक की और दौड़ गई।

कानपुर में एक बर्थडे पार्टी के दौरान एक मजेदार घटना हुई। यहां पड़ोस में एक बच्चे की बर्थडे पार्टी चल रही थी। बर्थडे पार्टी में डीजे भी बज रहा था। मस्त माहौल था। एक युवक इस दौरान डांस करने लगा। उसके साथ एक महिला भी बाहों में बाहें डालकर डांस कर रही थी। इसी दौरान युवक की पत्नी वहां आ धमकी फिर क्या था शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा।

मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंधना चौराहे का है। पति को दूसरी महिला के साथ डांस करता देख पत्नी आग बबूला हो गई। पति से नाराज होकर पति रेलवे ट्रैक की तरफ दौड़ने लगी। पत्नी को बचाने के लिए पति भी पत्नी के पीछे-पीछे दौड़ा। पत्नी रेलवे ट्रैक की तरफ तो नहीं गई लेकिन, उसने अपने पति की रिश्तेदारों के साथ मिलकर जबरदस्त पिटाई करवा दी। यहां सबसे मजेदार बात यह रही कि पत्नी ने भी उसी पार्टी में एक घंटे तक डांस किया था।

नाराज पत्नी को मनाने के लिए पति ने केक और समोसा खिलाया, कुछ देर तक तो पत्नी शांत रही लेकिन, थोड़ी ही देर में वह फिर से नाराज हो गई और फिर वह रेलवे ट्रैक की तरफ दौड़ने लगी। पति फिर से बचाने के लिए उसके पीछे-पीछे दौड़ा। लेकिन उस बार मामला गंभीर था क्योंकि उसी ट्रैक पर मालगाड़ी आने वाली थी। पत्नी जाते ही ट्रैक पर लेट गई और जान देने पर आमदा हो गई।

पति ने बड़ी मुश्किल से पत्नी को ट्रैक से घसीटकर अलग किया जिससे उसकी जान बची। इस दौरान मौके पर पुलिस भी आ पहुंची और पत्नी-पति को समझा बुझाकर मामले को शांत किया। फिर दोनों आपस में गले मिलकर घर पहुंचे। हालांकि यह पूरी घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Exit mobile version