अपर पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध के अध्यक्षता में हुई गोष्ठी
वाराणसी। जनपद में महिला अपराधों की रोकथाम व पीड़ित महिलाओं के मामले में किये जा रहे कार्रवाईयों के सम्बन्ध में नम्रिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक महिला सम्मान, सुरक्षा एवं महिला संबंधित समस्याओं की त्वरित कार्यवाही के दृष्टिगत महिला बीट आरक्षी प्रणाली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सर्किल कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी के महिला बीट पुलिसकर्मियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें महिला बीट कर्मियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में जनचैपाल लगाकर बालिकाओं, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन तथा नारी सशक्तिकरण हेतु विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बताते हुए महिला बीट पुलिस कर्मियों को अपने-अपने थाना के महिला बीट क्षेत्र में सप्ताह में काम से कम पांच दिवस भ्रमणशील रहकर महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक करने तथा उनकी शिकायतो का तत्काल निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त आशय की जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के कार्यालय से जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।