चेतगंज पुलिस के लिये चुनौती का सबब बना क्षेत्र में चल रहा अवैध जुआ-सट्टा

चेतगंज पुलिस के लिये चुनौती का सबब बना क्षेत्र में चल रहा अवैध जुआ-सट्टा

क्षेत्रीय पुलिस की चुप्पी, कहीं जुआ-सट्टा संचालकों के लिये मौन सहमति तो नहीं


सूत्र बताते है कि क्षेत्र के ही किशन महाराज, रोहित जायसवाल, इकबाल व मनु प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ कल्लू के द्वारा खेलवाया जाता हैं जुआ-सट्टा


वाराणसी।
जनपद के चेतगंज थाना क्षेत्र में जुए व सट्टेबाजी का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। वहीं सूत्र बताते है कि क्षेत्र के ही किशन महाराज, इकबाल, मनु प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ कल्लू व रोहित जायसवाल नामक लोगों के द्वारा इस काले कारोबार का संचालन किया जाता है।

जहां प्रतिदिन लाखों का जुआ खेला और खेलवाया जाता है। इन जुआ-सट्टा संचालकों के दबंगई व गुण्डई का आलम यह है कि पूरे क्षेत्र में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है, जिससे लोग काफी भयभीत भी रहते है। वहीं क्षेत्रीय लोगों को कहना है कि इस जुए सट्टे के खेल ने क्षेत्र के युवकों सहित लोगों को अपराध के रास्ते पर धकेल दिया है।

जिससे कई परिवार बर्बाद भी हो चुके हैं। इस जुए सट्टे के अवैध खेल में कुछ लोग अपना घर मकान भी गवां चुके है, तो कोई सूदखोरों के कर्ज में डूबे हुये और उन्हें इससे निजात मिलने का रास्ता भी नहीं मिल रहा है। वहीं देखा जाये तो हारने के बाद लोग या तो अपराध के रास्ते पर चल पड़े हैं या फिर मानसिक संतुलन खराब होने और नशे के शिकार हो चुके हैं।

वहीं क्षेत्रीय पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है जिससे सवाल उठता है कि क्या क्षेत्रीय पुलिस का खुफिया विभाग या पुलिसिया तंत्र निष्क्रिय हो चुका है। अब क्षेत्रीय थाने की पुलिस इस अवैध कारोबार पर क्या कार्रवाई करती है, ये तो भविष्य के गर्भ में है। फिलहाल बीएम ब्रेकिंग न्यूज की पड़ताल जारी है।

Exit mobile version