पानी की टंकी पर चढे 16 साल के किशोर ने कहा, प्रेमिका से शादी करवाओ वरना कूद जाऊंगा

WhatsApp Image 2025-07-07 at 2.13.34 PM

शाहजहांपुर में 16 साल का किशोर रविवार रात पानी की टंकी पर चढ़ गया। वहां से कूदने की धमकी देने लगा, जिससे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। परिजन और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूछताछ में पता चला कि प्रेमिका से शादी कराने की जिद पर किशोर टंकी पर चढ़ा था। काफी समझाने पर डेढ़ घंटे बाद वह नीचे उतरा, तब पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। 

चौक कोतवाली के राजघाट चौकी क्षेत्र निवासी किशोर का मोहल्ले की ही किशोरी से प्रेम प्रसंग हो गया। किशोर ने अपनी मां को बताया और प्रेमिका से शादी कराने की बात कही। इस पर मां ने उसे डांट दिया। कहा कि बालिग होने पर शादी की बात करेंगे। लेकिन उसने जिद पकड़ ली। इसके बाद वह रात करीब नौ बजे नाराज होकर घर से चला गया और टंकी पर चढ़कर हंगामा करने लगा। किशोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। 

सूचना मिलते ही किशोर की मां व अन्य परिजन पहुंचे। मां ने उसे नीचे उतरने के लिए कहा तो बोला, मेरी शादी करवाओ, नहीं तो टंकी से कूदकर जान दे दूंगा। उसकी बात सुनकर मां के होश उड़ गए। इस पर लोगों ने पुलिस बुला ली। उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया। उसे बताया गया कि वह अभी नाबालिग है। बालिग होने पर ही शादी हो सकती है। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि किशोर को समझाकर टंकी से नीचे उतार लिया गया। 

Exit mobile version