Meta ने भारत में बच्चों के लिए लॉन्च किया नया पैरेंटल कंट्रोल फीचर

WhatsApp Image 2025-04-14 at 3.07.33 PM

सोशल मीडिया कंपनी Meta ने भारत में 16 साल से कम उम्र के Instagram यूजर्स के लिए नई सुरक्षा और निगरानी फीचर्स पेश किए हैं। नए फीचर के तहत अब 16 साल से कम उम्र के यूजर्स माता-पिता या अभिभावक की अनुमति के बिना Instagram पर लाइव नहीं जा सकेंगे।

इसके अलावा ये यूजर्स डायरेक्ट मैसेज (DMs) में गलत फोटो और कंटेंट को ब्लॉक करने वाले फिल्टर्स को भी बिना माता-पिता की अनुमति के डिसेबल नहीं कर पाएंगे। Meta के Teen Safety Forum के दौरान इस फीचर को पेश किया। इस कार्यक्रम में Instagram की ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर तारा हॉपकिन्स और लेखिका व कॉलमिस्ट ट्विंकल खन्ना ने हिस्सा लिया।

तारा हॉपकिन्स ने कहा, “भारत दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी वाला देश है। हमें यह देखकर खुशी है कि दुनियाभर में 13 से 15 साल के 97% किशोर इन सुरक्षात्मक सेटिंग्स के भीतर बने हुए हैं।” ट्विंकल खन्ना ने कहा, “Instagram Teen Accounts फीचर से किशोर खुद की डिजिटल यात्रा तय कर सकेंगे और माता-पिता यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि वे किसी खतरे या स्पैम से न टकराएं।”

Teen Accounts Meta के प्लेटफॉर्म (Instagram, Facebook, Messenger) पर एक विशेष फीचर है, जो किशोर यूजर्स को अधिक सुरक्षित अनुभव देता है और माता-पिता को उनके अकाउंट्स पर निगरानी रखने के विकल्प देता है। Meta के मुताबिक, सितंबर 2024 में शुरू हुए इस फीचर को अब तक 5.4 करोड़ से ज्यादा किशोर इंस्टाग्राम पर इस्तेमाल कर रहे हैं।

Exit mobile version