चित्रपति वी. शांताराम अवॉर्ड और राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड की हुई घोषणा

WhatsApp Image 2025-04-18 at 1.06.05 AM

गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चित्रपति वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, चित्रपति वी. शांताराम स्पेशल कॉन्ट्रिब्यूशन अवॉर्ड, स्वर्गीय राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, राज कपूर स्पेशल कॉन्ट्रिब्यूशन अवॉर्ड और लता मंगेशकर अवॉर्ड की घोषणा महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने की है।

जानिए, कौन से कलाकार हैं, जिन्हें ये सम्मान मिलने वाला है। एएनआई के अनुसार इस साल चित्रपति वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड अभिनेता और निर्माता-निर्देशक महेश मांजरेकर को दिया जाएगा। इस अवॉर्ड के साथ 10 लाख रुपये, एक स्मृति चिन्ह, एक प्रशस्ति पत्र और एक सिल्वर मेडल भी दिया जाता है।

वहीं चित्रपति वी. शांताराम स्पेशल कॉन्ट्रिब्यूशन अवॉर्ड इस साल एक्ट्रेस मुक्ता बर्वे को दिया जाएगा। अनुपम खेर और काजोल को राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा। इसके अलावा लता मंगेशकर अवॉर्ड इस साल मराठी गजल गायक भीमराव पंचाले को दिया जाएगा। 

यह सभी अवॉर्ड 25 अप्रैल, 2025 को मुंबई के एनएससीआई डोम में एक खास समारोह में कलाकारों को दिए जाएंगे। 20 तारीख को भी एक खास कार्यक्रम का आयोजन होगा। जो संविधान अमृत महोत्सव और भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती के अवसर को ध्यान में रखकर किया जाएगा। इस दिन एक खास संगीतमय कार्यक्रम 6:30 बजे गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई होगा। 

Exit mobile version