विभिन्न अभियोगों का वांछित शातिर अभियुक्त थाना लंका द्वारा गिरफ्तार

WhatsApp Image 2025-04-23 at 1.52.39 AM

वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए आदेशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, वाराणसी एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में हरिजन बस्ती भगवानपुर से 01 नफर चोर साहिल गौड पुत्र सुद्दु गौड नि0 भगवानपुर थाना लंका वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। बताया जाता है कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत विभिन्न अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की तलाश के क्रम में थाना लंका पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर साहिल गौड को गिरफ्तार किया गया।

वहीं पकड़े गये अभियुक्त पर कुल पांच मुकदमें जनपद में दर्ज है। पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ करने पर बता रहे हैं कि यह जो पैसा मेरे पास से बरामद हुआ है वह, मै और मेरे साथी बाबू सोनकर उर्फ प्रियांशु सोनकर पुत्र माता प्रसाद सोनकर निवासी भगवानपुर लंका व सचिन राउत पुत्र हीरालाल राउत निवासी गढवाघाट लंका के साथ मिलकर हम तीनो ने शिवराज नगर कालोनी में एक घर में चोरी किये थे।

चोरी में बरामद कीमती सामान हम लोगों ने राह चलते मुसाफिरो को बेचकर जो रुपये इक्ठ्ठा किये थे हम आपस मे पैसा बाँट चुके है। अभी जो रुपये हमसे बरामद किये है व उसी चोरी के है हमारा कोई और कमाई का जरिया नही है हम लोग चोरी करके ही इसी तरह से अपना गुजर बसर करते है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक सौरभ तिवारी, चौकी प्रभारी बी0एच0यू0, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक शिवाकान्त शर्मा, आरक्षी रामपाल सिह, आरक्षी रंगराजन कुमार, थाना लंका वाराणसी शामिल रहे।

Exit mobile version