वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के पास उग्र प्रदर्शन और प्रधानमंत्री की तस्वीर पर मिट्टी लगाने के आरोप में भेलूपुर थाना में यूथ कांग्रेस के 71 नेताओं-कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी संदीप कुमार सिंह की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह, उपाध्यक्ष अभिजीत तिवारी, मीडिया प्रभारी विनीत सिंह समेत छह नामजद व 65 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है।
तहरीर में बताया गया कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विशाल सिंह के नेतृत्व में भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के पास उग्र प्रदर्शन किया। रोकने की कोशिश में पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए।
इस दौरान संसदीय कार्यालय के पास कार्यालय के बोर्ड पर लगी प्रधानमंत्री की तस्वीर पर कार्यकर्ताओं ने गीली मिट्टी लगाकर उनकी छवि को धूमिल किया। पुलिस अन्य आरोपितों की पहचान फोटो और वीडियो से कर रही है।
हुआ यह कि दुष्कर्म समेत आपराधिक घटनाओं के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन के लिए पीएम के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय जा रहे थे। पहले से ही भेलूपुर एसीपी डा. ईशान सोनी के नेतृत्व में मुश्तैद पुलिस कर्मियों ने गुरुधाम चौराहे के पास उन्हें बलपूर्वक रोक लिया।
इससे क्षुब्ध कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के पास पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। घंटों नोक-झोंक हुई और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। नारेबाजी करते कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। साथ ही पीएम की होर्डिंग पर मिट्टी भी पोत दी। अंततः एडीसीपी टी सरवनन को ज्ञापन सौंप कर वापस लौटे।