Akanksha Dubey Case: भोजपुरी गायक Samar Singh की जमानत पर सुनवाई आज, मामला भोजपुरी अभिनेत्री Akanksha Dubey की आत्महत्या का

 
Akanksha Dubey Case: Hearing on bail of Bhojpuri singer Samar Singh today, case of suicide of Bhojpuri actress Akanksha Dubey
Whatsapp Channel Join Now
आकांक्षा दुबे आत्महत्या के आरोपी भोजपुरी गायक समर सिंह की जमानत अर्जी पर आज होगी सुनवाई।

Akanksha Dubey Samar Singh news :  भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बंद भोजपुरी गायक समर सिंह के अर्जी पर आज सुनवाई होनी है।

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को कथित आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपित जेल में बंद गायक समर सिंह की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होगी। वहीं आकांक्षा की मां मधु दुबे और उनके अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने घटना की सीबीआई या सीबीसीआईडी से जांच कराने की मांग की है। इसको लेकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को पत्र भेजा है।

Akanksha Dubey Case: Hearing on bail of Bhojpuri singer Samar Singh today, case of suicide of Bhojpuri actress Akanksha Dubey

सारनाथ स्थित एक होटल में 26 मार्च को आकांक्षा दुबे का शव होटल के कमरे में मिला था। आकांक्षा की मां मधु दुबे की तहरीर पर सारनाथ थाने में समर सिंह और उसके दोस्त संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। सारनाथ थाने की पुलिस ने दोनों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

संजय सिंह जमानत पर बाहर है, जबकि समर सिंह अभी भी जिला जेल में बंद है और जिला अदालत से उसकी जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है। अधिवक्ता का कहना है कि पुलिस की ओर से की गई जांच मामले की पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए पर्याप्त नहीं है। आकांक्षा के कमरे में संदिग्ध चीजें मिली थीं, लेकिन अभी तक सही तरीके से जांच संपन्न नहीं हुई। 

Akanksha Dubey Case: Hearing on bail of Bhojpuri singer Samar Singh today, case of suicide of Bhojpuri actress Akanksha Dubey

5 माह में नहीं सुलझी गुत्थी, अभिनेत्री की मां ने सीएम से लगाई गुहार

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दुबे की मौत को पांच माह हो गए लेकिन इस प्रकरण की गुत्थी नहीं सुलझ सकी है। इस मामले की जांच सीबीआई या सीबीसीआईडी से कराने की मांग की गई है। इस संबंध में आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे की ओर से उनके अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह सचिव को पत्र भेजा है।

Akanksha Dubey Case: Hearing on bail of Bhojpuri singer Samar Singh today, case of suicide of Bhojpuri actress Akanksha Dubey

वहीं, आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जिला जेल में बंद भोजपुरी गायक समर सिंह की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। बीते 26 मार्च को आकांक्षा दुबे सारनाथ क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में मृत पड़ी मिली थीं। वह अपने बेड पर बैठी हुई थी और गले पर पंखे के हुक के सहारे दुपट्टे का फंदा था।  

आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल - आकांक्षा की मां मधु दुबे की तहरीर के आधार पर सारनाथ थाने में समर सिंह और उसके दोस्त संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। सारनाथ थाने की पुलिस ने दोनों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। संजय सिंह जमानत पर बाहर है, जबकि समर सिंह अभी भी जिला जेल में ही बंद है और जिला अदालत से उसकी जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है।

Akanksha Dubey Case: Hearing on bail of Bhojpuri singer Samar Singh today, case of suicide of Bhojpuri actress Akanksha Dubey

आकांक्षा के कमरे में दो पुरुष अंडरवियर मिले थे - अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने कहा कि पुलिस द्वारा की गई जांच मामले की पूरी सच्चाई को सामने के लिए पर्याप्त नहीं है। आकांक्षा के कमरे में दो पुरुष अंडरवियर के साथ ही कुछ अन्य संदिग्ध चीजें मिली थीं। मगर, अभी तक सही तरीके से जांच संपन्न नहीं हुई। पूर्ण न्याय और मामले की सच्चाई के लिए यह मांग की जाती है कि जांच सीबीआई या सीबीसीआईडी जैसी एजेंसी को सौंपी जाए।

Akanksha Dubey Case: Hearing on bail of Bhojpuri singer Samar Singh today, case of suicide of Bhojpuri actress Akanksha Dubey

फिल्म की शूटिंग के लिए बनारस आई थी आकांक्षा - भदोही जिले के चौरी बाजार क्षेत्र के बरदहां गांव निवासी छोटेलाल दूबे परिवार के साथ एक अरसे से मुंबई में रह कर व्यवसाय करते हैं। छोटेलाल के तीन बच्चों में दूसरे नंबर की आकांक्षा ने मॉडलिंग से भोजपुरी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया था। भोजपुरी फिल्म लायक हूं मैं नालायक नहीं की शूटिंग के लिए वह 23 मार्च को बनारस आई थीं। फिल्म के हीरो, निर्देशक सहित 16 लोगों की टीम के साथ वह सारनाथ क्षेत्र के बुद्धा सिटी कॉलोनी स्थित एक होटल में ठहरी हुई थीं।

Akanksha Dubey Case: Hearing on bail of Bhojpuri singer Samar Singh today, case of suicide of Bhojpuri actress Akanksha Dubey

25 मार्च की रात वह बर्थडे पार्टी में जाने की बात कह कर कैब से महमूरगंज स्थित एक क्लब गईं। रात 1:55 बजे के लगभग एक युवक आकांक्षा को उनके कमरे में छोड़ने गया था। युवक लगभग 17 मिनट बाद आकांक्षा के कमरे से बाहर निकला और फिर दरवाजा नहीं खुला। 26 मार्च की सुबह जब दूसरी चाबी से दरवाजा खोला गया तो आकांक्षा दुबे का शव मिला।

Akanksha Dubey Case: Hearing on bail of Bhojpuri singer Samar Singh today, case of suicide of Bhojpuri actress Akanksha Dubey

इस मामले में मृत अभिनेत्री की मां मधु दुबे ने तहरीर देकर 27 मार्च को सारनाथ थाने में भोजपुरी गायक व अभिनेता समर सिंह और उसके दोस्त संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। गायक व अभिनेता समर सिंह उर्फ समरजीत को पुलिस ने गाजियाबाद स्थित एक फ्लैट से सात अप्रैल को गिरफ्तार किया था।