Atique Ahmad: IS-227 गैंग की मेंबर बनेगी अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन, जुर्म की दुनिया जिसे कहते हैं 'लेडी माफिया'

 
Atique Ahmad: Atique's Begum Shaista Parveen will become a member of IS-227 gang, known as 'Lady Mafia' in the world of crime
Whatsapp Channel Join Now
उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटर साबिर गुर्गे बल्ली पंडित सहित कई कुख्यात अपराधियों के साथ शाइस्ता की तस्वीर वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है जिसके आधार पर माना गया कि वह जरायम पेशे में पूरी तरह से सक्रिय है।

Atique Ahmad: उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की नृशंस हत्या के मामले में अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन का नाम भी इंटर स्टेट यानी IS-227 गैंग में शामिल होगा। हत्याकांड के बाद से फरार चल रही 25 हजार की इनामी शाइस्ता को अतीक के गैंग का सदस्य बनाने की कवायद शुरू हो गई है।

Atique Ahmad: Atique's Begum Shaista Parveen will become a member of IS-227 gang, known as 'Lady Mafia' in the world of crime

उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटर साबिर, गुर्गे बल्ली पंडित सहित कई कुख्यात अपराधियों के साथ शाइस्ता की तस्वीर, वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है, जिसके आधार पर माना गया कि वह जरायम पेशे में पूरी तरह से सक्रिय है। तमाम पुलिस वाले और करीबी शाइस्ता को लेडी माफिया के नाम से भी पुकारने लगे हैं।

Atique Ahmad: Atique's Begum Shaista Parveen will become a member of IS-227 gang, known as 'Lady Mafia' in the world of crime

पुलिस रिकार्ड में चकिया खुल्दाबाद निवासी माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता के खिलाफ वर्ष 2009 में पहला मुकदमा धोखाधड़ी, कूटरचना व आर्म्स एक्ट के आरोप में कर्नलगंज थाने में लिखा गया था। उसी साल धोखाधड़ी सहित दो और मुकदमे कर्नलगंज थाने में कायम किए गए थे। इसके बाद धूमनगंज थाने में 25 फरवरी 2023 को हत्या, जानलेवा हमला, साजिश रचने, सात सीएलए एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में लिखा गया।

Atique Ahmad: Atique's Begum Shaista Parveen will become a member of IS-227 gang, known as 'Lady Mafia' in the world of crime

यह मुकदमा उमेश पाल और उनके सरकारी गनर की हत्या के बाद जया पाल की तहरीर पर कायम किया गया है। इसी मामले में शाइस्ता के अलावा उसके शौहर अतीक, बेटे, देवर खालिद अजीम उर्फ अशरफ, बेटों, शूटर गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम को नामजद किया गया है।

Atique Ahmad: Atique's Begum Shaista Parveen will become a member of IS-227 gang, known as 'Lady Mafia' in the world of crime

वारदात के बाद पुलिस ने शाइस्ता की तलाश तेज की तो वह भाग निकली। गिरफ्तारी न होने पर उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया, लेकिन अब तक पकड़ से दूर हैं। पुलिस का कहना है कि अब शाइस्ता का नाम भी आइएस-227 गैंग में बढ़ेगा।

Atique Ahmad: Atique's Begum Shaista Parveen will become a member of IS-227 gang, known as 'Lady Mafia' in the world of crime