Dehradun News: शादी में युवक कर रहा था तमंचे पर डिस्को, अब हुआ ये हाल
Dehradun Crime News: शादी समारोह में तमंचे पर डिस्को करना एक युवक को महंगा पड़ गया। जानकारी पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि लक्सर कोतवाली के खेड़ी खुर्द गांव में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक द्वारा तमंचा लहराते हुए डांस करने और आमजन में भय फैलाने का मामला संज्ञान में आया था।
युवक के तमंचा लहराते हुए डांस करने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हुई थी। पुलिस की जांच में आरोपित की पहचान मनीष निवासी ग्राम खेड़ी खुर्द के रूप में हुई थी। इसके बाद एसएसआइ अंकुर शर्मा, कांस्टेबल प्रभाकर थपलियाल और मनदीप नेगी की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद कर लिया गया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है।
बता दें कि एक अन्य मामले में मध्य हरिद्वार की विकास कालोनी में एक युवक ने अपनी शादी की सालगिरह के दिन फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ मंदिर गई हुई थी। वापस लौटी तो पति का शव लटका मिला। वहीं, ज्वालापुर में पति से कहासुनी होने पर एक विवाहिता ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। तीन साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी।
पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि न्यू विकास कालोनी गली नंबर तीन निवासी पेशे से इलेक्ट्रिशियन सुमित उपाध्याय रविवार को घर पर अकेला था। उसकी पत्नी अपने तीनों बच्चों को लेकर मंदिर में पूजा के लिए गई थी। मंदिर से लौटने के बाद पत्नी जब घर पहुंची तब पति को फांसी के फंदे पर झूलता देख पैरों तले जमीन खिसक गई।
बताया कि सुमित की शादी की सालगिरह थी, इसलिए उसकी पत्नी मंदिर गई थी। वहीं, दूसरी तरफ ज्वालापुर पांवधोई ईदगाह रोड निवासी सलमान की पत्नी शबनम ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पेशे से सब्जी विक्रेता सलमान की सुबह के वक्त अपनी पत्नी से कहासुनी हुई थी। जिसके बाद शबनम ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली।