Looteri Dulhan: सुहागरात के अरमान हुये ठंडे, घर गिरवी रख जुटाये थे पैसे, शादी के दिन भाई के साथ भागी दुल्हन

 
Looteri Dulhan: The desires of the honeymoon turned cold, the money was raised by mortgaging the house, the bride eloped with her brother on the wedding day
Whatsapp Channel Join Now
दुल्हन का इंतजार करते दूल्हे को जब अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो वह पूरी बारात साथ लेकर थाने पहुंच गया। थाने पहुंचे बारातियों ने लुटेरी दुल्हन गिरोह का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की। ठगी का शिकार हुए दूल्हे ने अपनी शादी के लिए घर गिरवी रखकर पैसे लिए थे, जिसे लुटेरी दुल्हन और उसका भाई कथित तौर पर ठग कर भाग गए। 

Looteri Dulhan: खरगोन जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन से जुड़ा शादी के नाम पर ठगी करने का एक मामला सामने आया है। यहां मन में शादी करने का अरमान संजोए दूल्हा रामेश्वर वानखेड़े सज-धज कर कोर्ट मैरेज करने के लिए अपने साथ पूरी बारात लेकर कोर्ट के बाहर इंतजार करता रह गया, लेकिन जिस लड़की से उसका विवाह होना था, वो दुल्हन एक लाख रुपये के साथ ही गहने लेकर रफूचक्कर हो गई।

Looteri Dulhan: The desires of the honeymoon turned cold, the money was raised by mortgaging the house, the bride eloped with her brother on the wedding day

कोतवाली पहुंचे धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम ढोल निवासी रामेश्वर वानखेड़े ने पुलिस को बताया, करीब चार दिन पहले ही उसका रिश्ता सेगांव जनपद के ग्राम सांगवी में मयाराम वास्कले की बेटी ममता से तय हुआ था। सुबह वह अपने रिश्तेदारों के साथ शादी के अरमान संजाए कार से बारात लेकर निकला था।

Looteri Dulhan: The desires of the honeymoon turned cold, the money was raised by mortgaging the house, the bride eloped with her brother on the wedding day

खरगोन न्यायालय परिसर पहुंचने पर दुल्हन ममता, उसका भाई सुरेश बाइक से आए। न्यायालय में कागजी कार्रवाई पूरी होने से पहले उन्होंने कहा कि रुपये दे दो, हम दुल्हन के लिए कुछ खरीदी करना चाहते हैं। रुपये मिलने पर वह बाइक लेकर निकल गए। देर तक जब वह नहीं लौटे तो मोबाइल पर संपर्क किया, किसी ने फोन अटैंड नहीं किया। इस पर हम समझ गए कि हमारे साथ ठगी हुई है।

घर गिरवी रखकर दिए पैसे - ठगी का शिकार हुए दूल्हे रामेश्वर वानखेड़े ने बताया कि सांगवी के रहने वाले दो लोगों ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ ठगी की है। आठ दिन पहले रिश्ता तय हुआ था, तब मुझसे 10 हजारे रुपये लिए थे।

Looteri Dulhan: The desires of the honeymoon turned cold, the money was raised by mortgaging the house, the bride eloped with her brother on the wedding day

कोर्ट मैरिज के लिए मैं बारात लेकर जब कोर्ट आ रहा था, तब दुल्हन को सामान दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये मांगे। मैंने अपना घर गिरवी रखकर उन्हें पैसे दिए। लेकिन वे पैसे लेकर भाग गए। हमने बहुत देर इंतजार किया, जब वो नहीं आए और फोन भी बंद आया, तब हम थाने पहुंचे और अब यहां शिकायत दर्ज कराई है। 

रास्ते में लिए एक लाख रुपये - वहीं, गांव के उप सरपंच ने बताया कि हम लोग रामेश्वर की बारात में आए थे। एक दलाल जो अपना नाम सुरेश बता रहा था, साथ मे लंकेश नाम का व्यक्ति भी था। पिछले बुधवार को रिश्ता तय हुआ था। सोमवार को उन्होंने कोर्ट मैरिज करने की बात कही थी।

Looteri Dulhan: The desires of the honeymoon turned cold, the money was raised by mortgaging the house, the bride eloped with her brother on the wedding day

इन्हें कहा गया था कि आप बारात लेकर कोर्ट आ जाना, यही कोर्ट मैरिज करवा कर लड़की आपको सुपुर्द कर देंगे। जब हम लोग बारात लेकर आ रहे थे, तब उन्होंने रास्ते में ही रोक कर कहा कि अपन यहीं बात कर लेते हैं। सामाजिक स्तर पर जो भी लेन-देन है।

Looteri Dulhan: The desires of the honeymoon turned cold, the money was raised by mortgaging the house, the bride eloped with her brother on the wedding day

लड़की के लिए कुछ सामान भी खरीदना है, जिसके लिए उन्होंने एक लाख रुपये इनसे रास्ते में ही ले लिए। पैसे मिलने के बाद वो लोग समान खरीदने के बहाने से भाग निकले। इधर, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग की तलाश शुरू कर दी है।

Looteri Dulhan: The desires of the honeymoon turned cold, the money was raised by mortgaging the house, the bride eloped with her brother on the wedding day

खरगोन के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राकेश मोहन शुक्ला ने बताया, धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम ढोल निवासी रामेश्वर वानखेड़े की शिकायत पर दुल्हन ममता, उसके रिश्तेदार सुरेश सोलंकी और मध्यस्थ लंकेश के विरुद्ध धोखाधड़ी संबंधी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।