Patiala: दो तेज रफ्तार गाड़ियों की चपेट में आने से युवक की मौत, मृतक का सिर लेकर आरोपित फरार

 
Patiala: A young man died after being hit by two speeding vehicles, the accused absconded with the head of the deceased
Whatsapp Channel Join Now
पटियाला में रेस लगा रही दो तेज रफ्तार गाड़ियों की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक का सिर गाड़ी में फंस गया और आरोपित मृतक के सिर समेत मौके से फरार हो गए।

Patiala: थापर कालेज से गुरूद्वारा श्री दुखनिवारन निवारण रोड पर आपस में रेस लगा रही दो कारों की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक का सिर गाड़ी में फंस गया और आरोपित मृतक के सिर समेत मौके से फरार हो गए। यह आरोप पीड़ित परिवार ने कार सवारों पर लगाए।

Patiala: A young man died after being hit by two speeding vehicles, the accused absconded with the head of the deceased

घटना वीरवार देर की है। वहीं मामले संबंधी पुलिस की तरफ से सुखमन सिंह को ट्रेस कर मामले में नामजद कर लिया गया है, लेकिन फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पुलिस रेस लगाने की बात की पुष्टि आरोपित की गिरफ्तारी के बाद ही होने की बात कह रही है।

Patiala: A young man died after being hit by two speeding vehicles, the accused absconded with the head of the deceased

उधर दूसरी तरफ मृतक का सिर शुक्रवार देर रात तक परिवार को नहीं मिला। जिसके चलते परिवार ने मृतक का सस्कार नहीं किया और फिलहाल पुलिस ने धड़ राजिंदरा अस्पताल की मार्चरी में रखवा दिया है। वहीं मृतक की पहचान नवदीप कुमार (42 वर्ष) निवासी तफ्जलपुरा के तौर पर हुई है।

Patiala: A young man died after being hit by two speeding vehicles, the accused absconded with the head of the deceased

मामले संबंधी जानकारी देते हुए मृतक के भाई संजीव कुमार ने बताया कि उनका भाई नवदीप कुमार फंक्शनों में काफी की स्टाल लगाने का काम करता है और बीती वीरवार रात करीब सवा 12 बजे उनका भाई सेंट्रल जेल पटियाला में फंक्शन लगाकर घर लौट रहा था।

Patiala: A young man died after being hit by two speeding vehicles, the accused absconded with the head of the deceased

इसी दौरान एचडीएफसी बैंक के नजदीक दो तेज रफ्तार गाड़ियों ने उनके भाई की साइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना संबंधी जानकारी मिलने पर जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें वहां मौजूद व्यक्तियों से जानकारी मिली कि दो गाड़ियां आपस में रेस लगा रहे थे।

इसी दौरान एक गाड़ी ने उनके भाई की साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी और दूसरी कार उसके उपर से निकालकर ले गए। जिसके बाद जब उन्होंने नवदीप की तलाश शुरू की तो आधा घंटा ढूंडने के बाद उन्हें नवदीप का धड़ तो मिल गया लेकिन सिर नहीं मिला। जिसके बाद पता चला कि आरोपित मृतक का सिर अपने साथ ले गए।

Patiala: A young man died after being hit by two speeding vehicles, the accused absconded with the head of the deceased

संजीव ने बताया कि सिर न मिलने पर उन्होंने अपने स्तर पर सड़क गिरे खून और गाड़ी के इंजन आयल के आधार पर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद वह त्रिपड़ी रोड स्थित मड़ियां रोड पर पहुंचे जहां उन्हें एक प्लाट मे खड़ी गाड़ी मिल गई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस सब के बावजूद पुलिस ने देर रात से दोपहर बाद तक उनकी शिकायत दर्ज नहीं की थी। जिस कारण नवदीप का पोस्टमार्टम भी नहीं हो सका।

संजीव ने बताया कि नवदीप परिवार में कमाई का एकमात्र साधन था। नवदीप के परिवार में दो बेटे हैं एक की आयु 12 वर्ष तो दूसरे की आयु करीब दस वर्ष बताई जा रही है। नवदीप आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार से संबंधित था। जिस कारण उसकी कमाई से ही परिवार का गुजारा होता था। अब नवदीप की मौत के कारण परिवार का गुजारा चलाना भी मुश्किल हो गया है।

Patiala: A young man died after being hit by two speeding vehicles, the accused absconded with the head of the deceased

थाना त्रिपड़ी इंचार्ज प्रदीप सिंह बाजवा ने बताया कि आरोपित की शिनाख्त कर ली गई है। आरोपित की पहचान सुखमन सिंह के तौर पर हुई है। गाड़ी आइडेंटीफाई करने में देरी होने के कारण मामला दर्ज होने में हुई देरी। गाड़ी की नंबर प्लेट भी टूटी हुई थी।

जिस कारण गाड़ी के चासी नंबर के जरिए गाड़ी के मालिक का पता लगाया गया है। उन्होंने कहा कि गाड़ी देर रात पुलिस की तरफ से ढूंढी गई है। फिलहाल आरोपित फरार है और रेस लगाने की बात आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही साफ होगी।