UP Crime: चोरी का खुलासा करने के लिये चौक पुलिस अग्रसर, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

 
UP Crime: Chowk police moving forward to disclose the theft, important clues in the hands of the police
Whatsapp Channel Join Now
सूत्र बताते है कि वायरल सीसीटीवी फुटेज में शामिल व्यक्ति के द्वारा यदि घटना को अंजाम दिया गया है तो उक्त शातिर चोर का संरक्षणदाता है एक तथाकथित बहरूपिया पत्रकार व कई आपराधिक घटनाओं में शामिल व अपने को भाजपा का नेता बताने वाला अपराधी।

UP Crime: वाराणसी। दिनांक 23/02/2023 को भुक्तभोगी शाकिब अली पुत्र रहमत अली निवासी यूएच/1 गंगा नगर कालोनी थाना आदमपुर हाल पता सोनू बिल्डर कटरा दुकान नंबर 1 हडहा सराय थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी के द्वारा थाना स्थानीय पर एक लिखित तहरीर के साथ उपस्थित हुये और बताये की बीते दिनांक 22/02/2023 को प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान बंद करके घर को रवाना हुए थे कि आज सुबह मकान मालिक का फोन भुक्तभोगी को आया कि तुम्हारी एवं अन्य दुकानदारों जिनमें मोइनुद्दीन, गोपाल वर्मा एवं शीबू खान की दुकान का शटर खुला हुआ है।

UP Crime: Chowk police moving forward to disclose the theft, important clues in the hands of the police

सूचना पाकर सभी दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचे और अपनी दुकान का निरीक्षण किये तो पता चला कि प्रार्थी की दुकान से लगभग 20,000 तथा मोइनुद्दीन की दुकान से लगभग 20,000-25,000 हजार रुपए गायब थे और अन्य दुकानदारों की दुकान का सामान बिखरा हुआ था, कुछ गायब नहीं हुआ था।

UP Crime: Chowk police moving forward to disclose the theft, important clues in the hands of the police

जिसमें प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर  मुअसं. 014/2023 धारा 457, 380 आईपीसी थाना चौक वाराणसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना चौकी  प्रभारी पियरी द्वारा की जा रही है।

UP Crime: Chowk police moving forward to disclose the theft, important clues in the hands of the police

दुकान एवं कटरे तथा आस पास के सीसीटीवी  कैमरों  का जांच पड़ताल किया जा रहा है, तथा अन्य संदिग्ध प्रतीत लगने वाले व्यक्तियों का भी पता लगाया जा रहा है, और लगातार पूछताछ की जा रही है। जिसमें जल्द ही अपराधी का पता लगाकर चोरी गये माल की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी की जायेगी। 

UP Crime: Chowk police moving forward to disclose the theft, important clues in the hands of the police

वहीं सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो थाना चौक की पुलिस के द्वारा यदि सही तरीके से इस मामले की जांच पड़ताल की जाये तो उक्त घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों के साथ ही उनके संरक्षणदाताओं का भी असली चेहरा प्रशासन व आम जनता के बीच आ जायेगा। 

UP Crime: Chowk police moving forward to disclose the theft, important clues in the hands of the police

वैसे सूत्रों का कहना है कि कथित रूप से अपने आपको पत्रकार बताने वाले व्यक्ति के द्वारा चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल कर घटना में शामिल शातिर चोर की जो शिनाख्त बतायी जा रही है, और यदि इस सीसीटीवी फुटेज में शामिल व्यक्ति ने यदि उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया है तो उसे अपने आपको पत्रकार बताने वाले एक तथाकथित बहरूपिये व दालमण्डी के रहने वाले तथा अपने आपको भाजपा का नेता बताने वाले व एनआरसी सहित कई अन्य मामलों के आरोपी का संरक्षण भी उक्त शातिर चोर को प्राप्त है।

UP Crime: Chowk police moving forward to disclose the theft, important clues in the hands of the police

जिसे इसी बहरूपिये भाजपा नेता व तथाकथित पत्रकार के द्वारा पूर्व में भी एक चोरी की घटना में शामिल होने पर बचाया गया था। अब यह तो पुलिस की जांच का विषय है कि पुलिस की जांच में क्या तथ्य प्रकाश में आते है।

UP Crime: Chowk police moving forward to disclose the theft, important clues in the hands of the police

UP Crime: Chowk police moving forward to disclose the theft, important clues in the hands of the police