UP Crime News: बच्चे का किया अपहरण, मांगी 3 लाख फिरौती, पुलिस को बताने पर नदी में उतराती मिली लाश

 
UP Crime News: Child kidnapped, 3 lakh ransom demanded
Whatsapp Channel Join Now

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने चार वर्षीय मासूम का अपहरण करके घर वालों से फिरौती मांगी। परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। मामले में पुलिस की दखलंदाजी बदमाशों को बुरी लगी। उन्होंने मासूम की निर्मम हत्या कर दी।

UP Crime News: Child kidnapped, 3 lakh ransom demanded

मामला बागवाला थाना क्षेत्र के कुंदनपुर गांव का है। गांव निवासी ओमवीर सिंह के चार वर्षीय बालक रिशु का मंगलवार को लापता हो गया। काफी खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चला तो परिजन परेशान हो गए। इसी बीच शाम करीब सात बजे उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि उसका बच्चा उनके कब्जे में है। बालक को छुड़ाने के लिए तीन लाख रुपये की व्यवस्था कर लें।

UP Crime News: Child kidnapped, 3 lakh ransom demanded

बच्चे के अपहरण और फिरौती की बात सुनकर ओमवीर के होश उड़ गए। वह भागते हुए थाने पहुंचा और पूरी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस बदमाशों की तलाश और बच्चे को बचाने के प्रयास में जुट गई। इसकी भनक बदमाशों को लग गई तो उन्होंने मासूम की निर्मम हत्या कर दी। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे मासूम की लाश जैथरा थाना क्षेत्र के काली नदी में उतराती मिली।

UP Crime News: Child kidnapped, 3 lakh ransom demanded

मासूम का शव देककर परिजन चीखने लगे। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी ने बताया कि बच्चे का पिता जवाहर तापीय परियोजना मलावन प्लांट में काम करता है।

UP Crime News: Child kidnapped, 3 lakh ransom demanded

मंगलवार की दोपहर बच्चे का अपहरण किया गया था। फिरौती की रकम मांगने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीमें लगी हुई थीं। बुधवार की सुबह शव बरामद हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

UP Crime News: Child kidnapped, 3 lakh ransom demanded