UP Crime News: दुष्कर्म का विरोध करने पर की थी युवती की हत्या, कातिल बोला- चीख निकली तो मुंह में ठूंसा कपड़ा

 
UP Crime News: The girl was killed for protesting the rape, the murderer said - when she screamed, she stuffed a cloth in her mouth
Whatsapp Channel Join Now
लखनऊ के सरोजनीनगर निवासी युवती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किलर ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी ने साइको किलर की तरह घटना अंजाम दी और पूछताछ में भी उसी तरह से बातें करता रहा। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराया है।

UP Crime News: The girl was killed for protesting the rape, the murderer said - when she screamed, she stuffed a cloth in her mouth

UP Crime News: लखनऊ के बंथरा में 23 वर्षीय युवती मोनी कश्यप की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दावा है कि दुष्कर्म के विरोध पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में उसने वारदात कबूल की है। मंगलवार दोपहर बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

UP Crime News: The girl was killed for protesting the rape, the murderer said - when she screamed, she stuffed a cloth in her mouth

आरोपी ने साइको किलर की तरह घटना अंजाम दी और पूछताछ में भी उसी तरह से बातें करता रहा। सरोजीननगर निवासी मोनी सोमवार सुबह करीब 11 बजे नौकरी के लिए फैक्टरियों में इंटरव्यू देने के लिए निकली थी। कुछ ही घंटे बाद बंथरा के अमावा के जंगल में उसकी हत्या कर दी गई। मौके से इलाके का ही निवासी आरोपी ई-रिक्शा चालक रूप प्रकाश यादव पकड़ा गया था। 

UP Crime News: The girl was killed for protesting the rape, the murderer said - when she screamed, she stuffed a cloth in her mouth

उस पर हत्या व साक्ष्य मिटाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। शुरुआती पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा था। कई लोगों के नाम बताए, दावा किया कि इन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। जब पुलिस ने इसकी तस्दीक की तो फर्जी पाया गया। जब सख्ती से पूछताछ हुई तब उसने वारदात कबूली। उसने स्वीकारा कि युवती से उसने दुष्कर्म करने का प्रयास किया और विरोध पर मार दिया।

UP Crime News: The girl was killed for protesting the rape, the murderer said - when she screamed, she stuffed a cloth in her mouth

युवती को देख रची साजिश - पुलिस के मुताबिक, मोनी नादरगंज में सड़क किनारे खड़ी थी। तभी रूप प्रकाश की उस पर नजर पड़ गई थी। वह उसके पास ई-रिक्शा लेकर पहुंचा और उससे चलने के लिए पूछा। मोनी के हामी भरने पर उसको लेकर चल दिया।

UP Crime News: The girl was killed for protesting the rape, the murderer said - when she screamed, she stuffed a cloth in her mouth

बातचीत के दौरान मोनी ने जब उसको बताया कि वह नौकरी की तलाश में है और इंटरव्यू देने जा रही है तो आरोपी ने उससे कहा कि उसके कई परिचित ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में कार्यरत हैं। वह उसमें नौकरी लगवा सकता है। मोनी उसके झांसे में आ गई और उसके साथ चल दी।

इस बीच अमावा के जंगल के पास सड़क पर ई-रिक्शा फंस गया। तब आरोपी ने कहा कि जंगल के रास्ते शॉर्ट कट है, उधर से चलेंगे। जंगल के भीतर 70-80 मीटर चलने के बाद ही उसने मोनी से दुष्कर्म की कोशिश की। उसने विरोध किया तो उसे मार दिया।

UP Crime News: The girl was killed for protesting the rape, the murderer said - when she screamed, she stuffed a cloth in her mouth

चीख निकली तो मुंह में ठूंस दिया कपड़ा - पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि जब मोनी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे घूंसों से मारना शुरू कर दिया। आशंका है कि इसी दौरान ईंट या पत्थर से उसके सिर पर मार दिया। जब चीख निकली तो उसको लगा वह पकड़ जाएगा।

तब उसने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा और दबा दिया। कुछ ही देर में उसकी जान निकल गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी स्पष्ट हुआ कि दम घोटकर उसको मारा गया। सिर, चेहरे व गर्दन पर कई चोटे हैं। दांत भी टूटे हैं। घटना के विरोध में मंगलवार शाम करीब सवा चार बजे मोनी के परिजनों व अन्य लोगों ने स्कूटर इंडिया-पिपरसंड मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना था कि उनको आशंका है कि वारदात में एक से अधिक लोग शामिल हैं।

UP Crime News: The girl was killed for protesting the rape, the murderer said - when she screamed, she stuffed a cloth in her mouth

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जो भी लोग इसमें शामिल होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। अब तक की जांच में रूप प्रकाश की ही भूमिका सामने आई है। उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है। करीब एक घंटे बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।