UP News: निलंबन की कार्यवाही बना एसपी व दारोगा के बीच गाली गलौज का कारण, दरोगा हिरासत में

 
UP News: Suspension proceedings became the reason for abusing between SP and Inspector, Inspector in custody
Whatsapp Channel Join Now
कई मुकदमों में वादी पक्ष ने दारोगा पर आरोपित पक्ष से मिलीभगत कर धाराएं हटाने का आरोप लगाया था। ऐसा ही आरोप लगाकर गांव देहरा के आसिफ ने एसपी से शिकायत की थी। प्राथमिक जांच में दारोगा की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। जिसके चलते दारोगा पर कार्रवाई हुई थी।

UP News:  नगर के मेरठ पर पुलिस लाइन का परेड ग्राउंड शुक्रवार सुबह उखाड़ा बन गया। ड्यूटी से गैरहाजिर होने के बाद पुलिस लाइन पहुंचे दारोगा को एसपी ने परेड से बाहर कर दिया। इसी बीच एसपी और दारोगा के बीच जमकर गाली गलौज होने लगी।

इससे गुस्साए एसपी ने दारोगा को पुलिस हिरासत कोतवाली भिजवा दिया। पिछले आठ घंटे से दारोगा कोतवाली में बंद है। मामले में प्रतिसार निरीक्षक ने दारोगा के खिलाफ तहरीर दी है लेकिन, अभी तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

UP News: Suspension proceedings became the reason for abusing between SP and Inspector, Inspector in custody

एसपी ने दारोगा को किया था सस्पेंड - विवेचना में लापरवाही बरतने पर एसपी अभिषेक वर्मा ने थाना धौलाना की चौकी देहरा पर तैनात रहे दारोगा विजय राठी को 26 अप्रैल को निलंबित कर दिया था। दारोगा के पास कई विवेचना काफी समय से लंबित थीं। जिनका वह समय से निस्तारण नहीं कर सके थे। कई बार उन्हें विवेचना निस्तारण के संबंध में कड़े आदेश दिए गए थे। बावजूद इसके उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ।

UP News: Suspension proceedings became the reason for abusing between SP and Inspector, Inspector in custody

कई मुकदमों में वादी पक्ष ने दारोगा पर आरोपित पक्ष से मिलीभगत कर धाराएं हटाने का आरोप लगाया था। ऐसा ही आरोप लगाकर गांव देहरा के आसिफ ने एसपी से शिकायत की थी। प्राथमिक जांच में दारोगा की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। जिसके चलते दारोगा पर कार्रवाई हुई थी।

UP News: Suspension proceedings became the reason for abusing between SP and Inspector, Inspector in custody

एसपी की रिपोर्ट पर दारोगा का सीतापुर हुआ ट्रांसफर - दारोगा की लापरवाही के चलते एसपी ने उसके खिलाफ उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी थी। रिपोर्ट के आधार पर दारोगा का ट्रांसफर सीतापुर जिले के लिए कर दिया गया था। अभी तक दारोगा की रवानगी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि दारोगा के खिलाफ चल रही जांच पूरी न होने के कारण रवाना नहीं की गई थी।

UP News: Suspension proceedings became the reason for abusing between SP and Inspector, Inspector in custody

एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि दारोगा के खिलाफ एक मामले में हो रही जांच में वह सहयोग नहीं कर रहे थे। सीओ सिटी के बार-बार पत्राचार करने पर दारोगा ने अपने बयान दर्ज नहीं कराए थे। दारोगा ने अनुशासन हीनता करते हुए उनके साथ प्रतिसार निरीक्षक से भी गाली गलौज की है। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। जिनके निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।