गैंगस्टर राजू ठेठ मर्डर मामले में गिरफ्तार किये गये 5 आरोपी, गिरफ्तार किये गये सभी 5 है शूटर्स

 
5 accused arrested in gangster Raju Theth murder case, all 5 arrested are shooters
Whatsapp Channel Join Now
गैंगस्टर राजू थेठ की राजस्थान के सीकर में गोली मारकर हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो सभी शूटर्स हैं। सीकर के उद्योग नगर इलाके में उनके घर के पास अज्ञात बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

राजस्थान के सीकर जिले में गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने राजू ठेहट हत्याकांड के पांचों शूटर्स को दबोचा है।

पुलिस ने इन आरोपियों को झुंझुनू के गुढा गांव से पकड़ा गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए हत्या के बाद से ही पुलिस की टीमें छानबीन करने में जुटी हुई थी।

5 accused arrested in gangster Raju Theth murder case, all 5 arrested are shooters

इससे पहले भी पुलिस दो आरोपियों को नीम कस्बे से हिरासत में लिया था। एक आरोपी ने गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक ने रेकी की थी जबकि दूसरे आरोपी ने फायरिंग की थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए घटना के बाद से ही पूरे राज्य में ए श्रेणी की नाकेबंदी की गई थी।

आरोपियों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना जा रहा है। इस मामले पर पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कहा कि हत्याकांड में जो भी आरोपी शामिल थे सभी को गिरफ्तार किया गया है।

5 accused arrested in gangster Raju Theth murder case, all 5 arrested are shooters

उन्होंने कहा कि सीकर से मनीष जाट और विक्रम गुर्जर को हिरासत में लिया गया है। अन्य तीन आरोपियों में से सतीश कुम्हार को हरियाणा के भिवानी से, जितन मेघवाल और नवीन मेघवाल को कब्जे में पुलिस ने लिया है। पड़ताल में पुलिस को हथियार और कारतूस भी मिले है।

बता दें कि हत्याकांड में शामिल आरोपियों के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि खुद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कर चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सीकर हत्याटतांड में पांच आरोपियों को हथियार और गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

5 accused arrested in gangster Raju Theth murder case, all 5 arrested are shooters

जानकारी के मुताबिक जयपुर आईजी रेंज आईजी खेतड़ी पहुंचे थे। यहां रात को ही बैठक कर रणनीति बनाई थी। देश भर में आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई थी। पुलिस को अंदेशा था कि आरोपी राजस्थान से निकलकर अन्य शहरों में जा सकते है। 

लॉरेंस गैंग ने राजू ठेठ की हत्या की जिम्मेदारी ली है। हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा ने राजू की मौत के बाद फेसबुक पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उन्होंने कहा था कि राजू को मारकर आनंदपाल और बलबीर बानूड़ा की हत्या का बदला लिया गया है। 

5 accused arrested in gangster Raju Theth murder case, all 5 arrested are shooters