रेल मंत्रालय द्वारा स्वच्छता और सुशासन को प्रोत्साहित करने के लिये विशेष अभियान

2.0 के तहत बरेका में की गई विशेष पहल
 
Special drive by Ministry of Railways to promote cleanliness and good governance
Whatsapp Channel Join Now

वाराणसी। माननीय प्रधानमंत्री के 15 अगस्त 2021 के उद्बोधन से प्रेरित होकर भारत सरकार ने सितंबर-अक्टूबर, 2021 में विशेष अभियान शुरू किया था जिसका लक्ष्य स्वच्छता सुनिश्चित करना, लंबित मामलों में कमी लाना और कार्यस्थलों पर कार्य-संस्कृति में सुधार करना था।

इस विशेष अभियान की सफलता से उत्साहित होकर, सरकार ने ‘विशेष अभियान 2.0’ के रूप में इस अभियान की अगली कड़ी की शुरूआत सितंबर, 2022 में की। इसमें स्वच्छता और सुशासन को आगे और प्रोत्साहित करने तथा बेहतर कार्य-संस्कृति के जरिये ऊंचे लक्ष्य स्थापित किये।

Special drive by Ministry of Railways to promote cleanliness and good governance

विशेष अभियान 2.0 की अवधारणा के अनुपालन में बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल के कुशल नेतृत्व में कामकाज के क्षेत्र में ऊंचे मानक तय किये गए, जिसमें बरेका के सभी विभाग को शामिल किया गया है।

बरेका ने स्वच्छता अभियान में अपने सभी  कार्य स्थलों, कार्यालयों, रेलवे कॉलोनी, कर्मशाला जैसे लोको असेंबली शॉप लोको फ्रेम शॉप, लोको टेस्ट शॉप, ट्रक मशीन शॉप, इंजन शॉप,पाइप शॉप, मशीन शॉप, न्यू ब्लॉक शॉप तथा संपूर्ण परिसर को रखा है, जो वास्तव में भगीरथी कार्य है।

Special drive by Ministry of Railways to promote cleanliness and good governance

कर्मशाला एवं कार्यस्थल की सफाई करने पर विशेष जोर दिया गया है। साथ ही साथ बरेका सहित आसपास के सार्वजनिक स्थलों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्लास्टिक और अन्य कचड़े को जमा करने और उनके सुरक्षित निस्तारण की भी व्यवस्था की गईं।

दो अक्टूबर से बरेका में लगातार सफाई अभियान का आयोजन जारी है जिनमें कार्यालय व वर्कशॉप एवं अन्य महकमों को भी शामिल किया गया है।

Special drive by Ministry of Railways to promote cleanliness and good governance

महाप्रबंधक ने सभी विभाग की समीक्षा कर शीर्ष से लेकर नीचे तक के सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे सभी विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

महाप्रबंधक द्वारा स्वच्छता अभियान की लगातार कड़ी निगरानी भी की जा रही हैं। इस प्रकार बनारस रेल इंजन कारखाना अपने परिसर को स्वच्छ रख कर विशेष अभियान 2.0 में महती योगदान कर रहा है|