Sushant Singh Rajput Case : फिर खुलेगा दिशा सालियान केस, देवेंद्र फडणवीस का ऐलान, SIT करेगी जांच

 
Sushant Singh Rajput Case: Disha Salian case will open again, Devendra Fadnavis's announcement, SIT will investigate
Whatsapp Channel Join Now
फडणवीस ने आगे कहा कि किसी को निशाना बनाए बिना निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी। इससे पहले आज, भाजपा विधायक माधुरी मिसाल ने राज्य विधानसभा में दिशा सलियन की मौत की एसआईटी जांच की मांग की।

Sushant Singh Rajput Case : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा में घोषणा की कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सलियन की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री फडणवीस ने सदन में कहा, "मामला पहले से ही मुंबई पुलिस के पास है। जिनके पास सबूत हैं वे इसे प्रस्तुत कर सकते हैं। एसआईटी के माध्यम से इसकी जांच की जाएगी।

Sushant Singh Rajput Case: Disha Salian case will open again, Devendra Fadnavis's announcement, SIT will investigate

फडणवीस ने आगे कहा कि किसी को निशाना बनाए बिना निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी। इससे पहले आज, भाजपा विधायक माधुरी मिसाल ने राज्य विधानसभा में दिशा सलियन की मौत की एसआईटी जांच की मांग की।

दिशा सालियान की मौत के रहस्य को उठाने वाले सबसे पहले एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के विधायक भरत गोगावाले थे। बीजेपी विधायक नितेश राणे ने भी कदम रखा और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे पर आरोप लगाया, जिनका नाम सालियान की मौत से जोड़ा गया है।

सत्ता पक्ष के लगातार हंगामे के कारण सदन को पांच बार स्थगित करना पड़ा। इस बीच बीजेपी विधायक अमित साटम ने मांग की कि दिशा सालियान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। प्रतिभा प्रबंधन कंपनी के लिए काम करने वाली दिशा सलियन ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट को भी संभाला था। 

Sushant Singh Rajput Case: Disha Salian case will open again, Devendra Fadnavis's announcement, SIT will investigate

9 जून, 2020 को मलाड में अपने मंगेतर के 14 वीं मंजिल के आवास से कथित तौर पर कूदने या गलती से गिरने के बाद उनकी मृत्यु हो गई थी। दिशा की मौत के पांच दिन बाद सुशांत ने सुसाइड कर लिया।

एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने आज महाराष्ट्र विधानसभा में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मुद्दा उठाया। जांच की मांग के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि दिशा सालियान मौत मामले की एसआईटी जांच की जाएगी।उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास इस मामले में कोई सबूत है तो वो पुलिस को दे सकता है।  

शिवसेना विधायक भरत गोगावले और भाजपा विधायक नितेश राणे ने विधानसभा में जैसे ही दिशा की मौत की जांच की मांग की सदन में विधायकों का हंगामा शुरू हो गया। 

Sushant Singh Rajput Case: Disha Salian case will open again, Devendra Fadnavis's announcement, SIT will investigate

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत दो साल पहले मुंबई के एक फ्लैट से कूदने के चलते हुई थी। दिशा ने मुंबई के मलाड की बिल्डिंग से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि, दिशा के माता-पिता और उसके कई करीबी ये मानने को तैयार नहीं थे कि वो ऐसा कर सकती है।

सीबीआई द्वारा इस मामले में की गई जांच के बाद ये दावा किया गया था कि दिशा ने आत्महत्या नहीं की है और उसकी मौत नशे के चलते हुई है।

एजेंसी का कहना था कि दिशा नशे में होने के चलते संतुलन खो बैठी थी और वह बिल्डिंग से नीचे गिर गई। सीबीआई ने इसे एक दुर्घटना करार दिया था। इसी के साथ सुशांत सिंह राजपूत और दिशा की मौत में किसी संबंध की बात भी नकार दी गई थी।

Sushant Singh Rajput Case: Disha Salian case will open again, Devendra Fadnavis's announcement, SIT will investigate