Ajmer News: सड़क पर लावारिस बच्चे को मिली मां की गोद , अब स्पेनिश मां करेगी परवरिश

 
Azmer News
Whatsapp Channel Join Now
करीब दो साल पहले पीसांगन में सड़क पर लावारिस हालत में मिला था बच्चा

Ajmer News: अजमेर। करीब दो साल पहले पीसांगन में सड़क पर लावारिस हालत मिले बच्चे के जीवन में फिर से खुशियां लौट आई हैं। जिस बच्चे को सामान्य सी बीमारी के चलते भगवान भरोसे लावारिस छोड़ दिया गया था, अब उसका स्पेन में लालन-पालन और पढ़ाई होगी। यही नहीं बच्चे की जिन्दगी संवरने की उम्मीद जगी है।

राजकीय शिशु गृह अजमेर में आवासित विशेष आवश्यकता वाले बच्चे को जिला अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सावलानी, शिशु गृह अधीक्षक रेखा मेघवाल ने स्पेनिश युवती ओहाना को सौंपा। ओहाना स्पेन में फिलोसॉफी की लेक्चरर हैं। करीब 45 वर्षीय ओहाना अविवाहित हैं।

उसने तीन साल पर कारा के चलते दत्तक ग्रहण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। पीसांगन में वर्ष 2022 में सड़क पर लावारिस हालत में बच्चा छोड़ने के बाद बाल कल्याण समिति के माध्यम से राजकीय शिशु गृह में आवासित किया गया था। वहीं बच्चे का इलाज भी करवाया गया था।

Azmer News

अब बच्चा बोलने लगा है। शिशु गृह की ओर से पुलिस की मदद व सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच करवाई गई, ताकि उसके माता-पिता या कोई पारिवारिक सदस्य मिल जाए। जिसमे सफलता न मिलने पर विधि अनुसार कारा के तहत दत्तक ग्रहण प्रक्रिया पूरी करवाई गई।

जिला अधिकारी डॉ. दीक्षित ने आमजन से आह्वान किया है कि बच्चे गोद लेने (दत्तक ग्रहण) की प्रक्रिया कारा माध्यम से की जानी चाहिए। अजमेर में दत्तक ग्रहण के लिए विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेन्सी लोहागल ही अधिकृत है। उन्होंने कहा कि किसी भ्रामक साइट्स, विज्ञापन से बचें, किसी व्यक्ति के झांसे में नहीं आये।

Azmer News

Azmer News

Azmer News