Corona Alert: देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में आये 6050 केस

 
Corona Alert: Corona caught pace in the country, 6050 cases came in 24 hours
Whatsapp Channel Join Now
COVID 19 Update : इससे पहले गुरुवार को देश में 195 दिन बाद कोरोना 5,335 नए मामले आए थे। पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे। देश में अब तक 4.47 कारोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

Corona Alert: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 6050 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। यह बीते दिन मिले नए केसों से करीब 13 फीसदी ज्यादा है। देश में कोरोना के सक्रिय केस यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है। 

इससे पहले गुरुवार को देश में 195 दिन बाद कोरोना 5,335 नए मामले आए थे। पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे। देश में अब तक 4.47 कारोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

Corona Alert: Corona caught pace in the country, 6050 cases came in 24 hours

203 दिन बाद आए 6050 केस - भारत में 203  दिन बाद एक दिन में कोरोना के 6,050 नए मामले आए हैं। इससे पहले पिछले साल 16 सितंबर को संक्रमण के 6,298 दैनिक मामले सामने आए थे। देश में अब तक 4.47 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

बीते दिन महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक तथा राजस्थान में दो-दो और दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत हुई। देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5.30 लाख के पार पहुंच गई है। साथ ही संक्रमण से मौत की संशोाधित सूची जारी करते हुए केरल ने  एक नाम और जोड़ा है।

Corona Alert: Corona caught pace in the country, 6050 cases came in 24 hours

ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 फीसदी - स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, देश में अभी 28,303 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.6 फीसदी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 फीसदी है।

देश में संक्रमण की दैनिक दर 3.39 फीसदी और साप्ताहिक दर 3.02 फीसदी है। अब तक कुल 4.41 करोड़ लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Corona Alert: Corona caught pace in the country, 6050 cases came in 24 hours

38.2 फीसदी मामले एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट के - देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पता चला है कि सामने आ रहे नए मामलों में वायरस का एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। अब तक कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 फीसदी इसी स्वरूप के हैं।

भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक संगठन (आईएनएसएसीओजी) के नए बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। गुरुवार को जारी 27 मार्च के बुलेटिन में कहा गया कि मार्च 2023 के तीसरे सप्ताह तक एकत्र किए गए नमूनों में से एक्सबीबी सबसे आम तौर पर प्रसारित होने वाला ओमिक्रॉन उपस्वरूप रहा है। 

Corona Alert: Corona caught pace in the country, 6050 cases came in 24 hours

लगातार बढ़ रहा कोरोना का खतरा, महाराष्ट्र में 1,000 के करीब पहुंचे नए मामले

देश में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को तीन मौतों के साथ 926 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए। मुंबई में शुक्रवार को 276 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गे। कोई मौत की सूचना नहीं मिली।

Corona Alert: Corona caught pace in the country, 6050 cases came in 24 hours

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज एक समीक्षा बैठक की थी। उन्होंने राज्यों से हॉटस्पॉट की पहचान करने और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए परीक्षण तेज करने को कहा है। उन्होंने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को यह देखने के लिए अस्पतालों का दौरा करने के लिए कहा कि बुनियादी ढांचा तैयार है या नहीं।

महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार को कोविड-19 संबंधी स्थिति पर फौरन गौर करना चाहिए क्योंकि मामले बढ़ रहे हैं। पवार ने चिंता जताते हुए कहा कि संक्रमण की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन कोई भी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए नहीं दिखता है।

उन्होंने कहा कि अगर स्थिति गंभीर है तो सरकार को निर्देश देने चाहिए कि सरकारी कार्यालयों में काम कर रहे लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए और इन कार्यालयों में आने वाले लोगों को भी मास्क पहनना चाहिए। हालांकि, अभी तक ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

Corona Alert: Corona caught pace in the country, 6050 cases came in 24 hours

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,050 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर4,47,45,104 हो गई है। पिछले 203 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 पर पहुंच गई है। देश में पिछले साल 16 सितंबर को संक्रमण के 6,298 दैनिक मामले सामने आए थे।

महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक तथा राजस्थान में दो-दो और दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,943 हो गई।