Liquor And Beer Price Hike: अब जाम छलकाने वालों को लगा झटका, महंगी हुई शराब और बियर, अब चुकानी पड़ेगी इतनी कीमत

 
Liquor And Beer Price Hike: Now those who spill jam got a shock, liquor and beer became costlier, now they will have to pay this much
Whatsapp Channel Join Now

Liquor And Beer Price Hike: कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। मुख्यमंत्री के तौर पर यह उनका सातवां बजट है। सिद्धारमैया राज्य में सबसे अधिक बार बजट पेश करने वाले मुख्यमंत्री या वित्त मंत्री हैं।

Liquor And Beer Price Hike: Now those who spill jam got a shock, liquor and beer became costlier, now they will have to pay this much

उन्होंने इस बजट में शराब और बियर का सेवन करने वाले लोगों को गहरा झटका दिया है। बजट में शराब एवं बीयर पर आबकारी शुल्क बढ़ाने की घोषणा से इन उत्पादों का महंगा होना तय हो गया है। भारत में बनी विदेशी शराब पर लगने वाले शुल्क में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जा रही है।

चुनाव से पहले कई वादे की घोषणा कर राज्य में सरकार ने वाली कांग्रेस पार्टी शराब महंगी कर अब सरकारी खजाना भरने जा रही है।

Liquor And Beer Price Hike: Now those who spill jam got a shock, liquor and beer became costlier, now they will have to pay this much

चुनावी वादों को पूरा करने में होंगे 52 हजार करोड़ खर्च - इस बजट में कांग्रेस पार्टी के चुनावी गारंटियों को पूरा करने पर विशेष ध्‍यान दिया गया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि कांग्रेस के चुनाव पूर्व के पांच चुनावी वादों को पूरा करने पर 52 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा इस‍से राज्‍य के 1 करोड़ नागरिका लाभान्वित होंगे। कर्नाटक सरकार के मुख्‍यमंत्री ने शुक्रवार को 3.28 लाख करोड़ का बजट पेश किया है।

Liquor And Beer Price Hike: Now those who spill jam got a shock, liquor and beer became costlier, now they will have to pay this much

महंगी हुई शराब - कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के शराब प्रेमियों को बड़ा झटका देते हुए शराब और बियर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। शुक्रवार को बजट पेश करते हुए कांग्रेस सरकार ने शराब उत्‍पादों पर 20 प्रतिशत शुल्‍क बढ़ाया है। यह शुल्क वृद्धि सभी 18 स्लैब पर लागू होगी। भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क की मौजूदा दरों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

Liquor And Beer Price Hike: Now those who spill jam got a shock, liquor and beer became costlier, now they will have to pay this much

बीयर पर शुल्क 175 प्रतिशत से बढ़ाकर किया 185 प्रतिशत - सिद्धरमैया ने बजट पेश करते हुए बीयर पर लगने वाले शुल्क को भी 175 प्रतिशत से बढ़ाकर 185 प्रतिशत करने की घोषणा की है। सीएम सिद्धारमैया ने अपने बजट भाषण में कहा कि आबकारी दरों में यह बढ़ोतरी करने के बावजूद हमारे राज्य में शराब की कीमतें पड़ोसी राज्यों की तुलना में कम ही रहेंगी।

Liquor And Beer Price Hike: Now those who spill jam got a shock, liquor and beer became costlier, now they will have to pay this much

आबकारी विभाग का लक्ष्य 36,000 करोड़ राजस्व संग्रह - मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि इन बजट उपायों से चालू वित्त वर्ष में आबकारी विभाग का राजस्व संग्रह 36,000 करोड़ रुपए रहने का लक्ष्य तय किया गया है। मुख्यमंत्री ने राज्य विधानसभा में अपनी सरकार का बजट पेश करते हुए कहा कि भारत में बनी विदेशी शराब पर लगने वाले शुल्क में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जा रही है।

Liquor And Beer Price Hike: Now those who spill jam got a shock, liquor and beer became costlier, now they will have to pay this much