Manish Kashyap: पेशी के लिये आने पर लोगों ने बरसाये फूल, जेल जाकर बढ़ी मनीष कश्यप की लोकप्रियता

 
Manish Kashyap: People showered flowers when he came for appearance, Manish Kashyap's popularity increased after going to jail
Whatsapp Channel Join Now
बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को सोमवार को तमिलनाडु पुलिस दो मामलों में पेशी के लिए बेतिया लेकर आई थी। इस दौरान मनीष कश्यप का स्वागत किसी हीरो जैसा किया गया। उन पर फूल बरसाए गए। पूरे दिन सोशल मीडिया पर भी मनीष कश्यप टॉप ट्रेडिंग में रहा।

Bihari Youtuber Manish Kashyap: बिहार के यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप की लोकप्रियता उसके जेल जाने के बाद और बढ़ी है। तमिलनाडु में बिहारियों की पिटाई वाले प्रकरण में वह जेल में है। लेकिन इसके बाद भी उसे चाहने वाले लोग मनीष को हीरो मान रहे हैं।

इस बात का प्रमाण सोमवार को तब मिला, जब तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को एक मामले में पेशी के लिए बिहार लेकर पहुंची। बिहार पहुंचने पर मनीष कश्यप के स्वागत में हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने उसपर फूल तक बरसाए।

Manish Kashyap: People showered flowers when he came for appearance, Manish Kashyap's popularity increased after going to jail

इस बीच पुलिस-प्रशासन शांति से अपना काम करती नजर आई। मनीष कश्यप को चाहने वालों ने कहा कि सरकार जानबूझकर मनीष कश्यप को जेल में रखकर परेशान कर रही हैं। मनीष कश्यप पर एनएसए सहित कई मामलों में केस दर्ज है। बिहार के बेतिया में दर्ज दो मामलों में पेशी के लिए उसे सोमवार को लाया गया था।

बेतिया स्टेशन पर फूलों की बारिश से स्वागत - बेतिया में रेलवे स्टेशन पर उतरते ही लोगों ने उसका जोरदार स्वागत किया। तमिलनाडु पुलिस के जवान उसे लेकर स्टेशन से बाहर निकल रहे थे। लेकिन इस दौरान वहां मौजूद लोग मनीष कश्यप पर फूलों की बारिश कर रहे थे। मनीष कश्यप जिंदाबाद और रिहा करो-रिहा करो के नारे लगा रहे थे। इसका वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Manish Kashyap: People showered flowers when he came for appearance, Manish Kashyap's popularity increased after going to jail

कचहरी में अपनी मां और भाई से मिले मनीष कश्यप - स्टेशन के बाद बेतिया कचहरी में मनीष कश्यप को चाहने वालों की भारी भीड़ जमा थी। इस कारण कचहरी परिसर में पूरे दिन गहमागहमी रही। कुछ देर तक जाम भी रहा।

पेशी के दौरान ही मनीष कश्यप अपनी मां से भाई से भी मिले। इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मनीष कश्यप के फैंस की भीड़ को लेकर एसपी कार्यालय के आसपास भी पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया था।

Manish Kashyap: People showered flowers when he came for appearance, Manish Kashyap's popularity increased after going to jail

इन मामलों में सोमवार को मनीष की हुई पेशी - मनीष कश्यप के समर्थकों ने बिहार सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई का आरोप लगाया है। इधर सोमवार को तमिलनाडु पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को बेतिया में एक अदालत में पेश किया। मनीष कश्यप पर पश्चिम चम्पारण के मझौलिया में स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से बदसलूकी और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में उनके खिलाफ सुनवाई हुई।

मदुरै जेल में बंद है मनीष, तमिलनाडु पुलिस लेकर आई बिहार - तमिलनाडु पुलिस सप्तक्रांति एक्सप्रेस से मनीष कश्यप को लेकर बिहार पहुंची। स्टेशन पर उनका स्वागत करने के लिए समर्थकों की बड़ी भीड़ इकट्ठी हो गई।

Manish Kashyap: People showered flowers when he came for appearance, Manish Kashyap's popularity increased after going to jail

मनीष कश्यप को मदुरै स्थित जेल में बंद कर के रखा गया है। बेतिया में जैसे ही मनीष कश्यप को लेकर तमिलनाडु पुलिस पहुंची, ‘मनीष कश्यप ज़िंदाबाद’ और ‘मनीष कश्यप को रिहा करो’ के नारों से इलाका गूंज उठा।

मनीष कश्यप पर बेतिया में 7 आपराधिक मामले - मालूम हो कि बेतिया में मनीष कश्यप पर 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। 5 मामलों में उनके खिलाफ चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है। इससे पहले 4 बार उन्हें पेश किए जाने का आदेश कोर्ट ने दिया था।

Manish Kashyap: People showered flowers when he came for appearance, Manish Kashyap's popularity increased after going to jail

लेकिन तमिलनाडु पुलिस उन्हें लेकर नहीं पहुँची थी। मनीष कश्यप ने तमिलनाडु में बिहारियों के खिलाफ हिंसा का आरोप लगाते हुए कई वीडियो बनाए थे। जिसमें तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई की बात कही गई थी। हालांकि बाद में ये बातें फर्जी निकली।