Mumbai-Pune Expressway Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बेकाबू कंटेनर से टकराईं 5 गाड़ियां, 2 की मौत, कई गंभीर

 
Big Accident: 5 vehicles collided with uncontrollable container on Mumbai-Pune Expressway, 2 killed, many serious
Whatsapp Channel Join Now
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में कम से कम दो की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए है। दुर्घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिती बन गई है।

Mumbai-Pune Expressway Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway) पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां एक कंटेनर के पलट जाने से पांच कारें क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Big Accident: 5 vehicles collided with uncontrollable container on Mumbai-Pune Expressway, 2 killed, many serious

रायगढ़ (Raigad) के एसपी सोमनाथ घरगे (Somnath Gharge) के मुताबिक, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खोपोली के पास हुए हादसे में कम से कम दो की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए है। हादसा आज सुबह साढ़े 9 बजे के करीब उस वक्त हुआ जब पुणे से मुंबई आने वाली लेन पर एक कंटेनर पलट गया।

Big Accident: 5 vehicles collided with uncontrollable container on Mumbai-Pune Expressway, 2 killed, many serious

जिसके कारण पुणे की ओर से आने वाली लेन कुछ समय के लिए बाधित हो गई। घायलों को कामोठे के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की पीड़ितों की हालत गंभित बताई जा रही है। एक अन्य दुर्घटना में, रविवार सुबह मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक (Bandra-Worli Sea Link) पर एक किशोर ने मर्सिडीज को टक्कर मार दी।

Big Accident: 5 vehicles collided with uncontrollable container on Mumbai-Pune Expressway, 2 killed, many serious

दरअसल किशोर जिस कार को चला रहा था, वह उसके नियंत्रण से बाहर हो गई थी। इस हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान 19 वर्षीय कॉलेज छात्र जय बनसोडे (Jay Bansode) के तौर पर हुई है।

Big Accident: 5 vehicles collided with uncontrollable container on Mumbai-Pune Expressway, 2 killed, many serious

उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। ठाणे के भयंदर (Bhayander News) निवासी बनसोडे अपने रिश्तेदार की कार चला रहा था। सी-लिंक पर कार को टक्कर मारने के बाद वह मौके से भाग गया था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि घटना के समय बनसोडे नशे में नहीं था।

Big Accident: 5 vehicles collided with uncontrollable container on Mumbai-Pune Expressway, 2 killed, many serious

पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बनसोडे को तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है। दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर हैं।

Big Accident: 5 vehicles collided with uncontrollable container on Mumbai-Pune Expressway, 2 killed, many serious