Nikki Yadav Murder Case: मृतका के पोस्टमॉर्टम में हुआ बड़ा खुलासा, झज्जर में हुआ अंतिम संस्कार

 
Nikki Yadav Murder Case: Big revelation in the postmortem of the deceased, funeral in Jhajjar
Whatsapp Channel Join Now
दिल्ली की दूसरी श्रद्धा वॉकर के तौर पर कही जा रही निक्की यादव की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर पांच दिन की हिरासत में भेजा है। दिल्ली पुलिस ने 14 फरवरी को नजफगढ़ से निक्की की हत्या के बाद उसके शव को फ्रिज से बरामद किया था।

Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस में मृतका की मौत के बाद उसके शव का पोस्टमॉर्टम पूरा कर लिया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आरोपी को भी पांच दिन की रिमांड पर लिया है। वहीं अब दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फैसला किया है कि इस मामले की जांच भी श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर ही की जाएगी। इस मामले में पोस्टमॉर्टम के बाद शुरुआती रिपोर्ट भी आ गई है। इस मामले में अभी कई सवालों के जवाब पुलिस और जांच में लगी टीम ढूंढ रही है।

Nikki Yadav Murder Case: Big revelation in the postmortem of the deceased, funeral in Jhajjar

 जानकारी के मुताबिक शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि मृतका निक्की की हत्या दम घुटने के कारण हुई है। मृतका के गले पर निशान मिले है। शरीर पर किसी तरह से अन्य निशान नहीं मिले है। हालांकि पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने ये भी कहा कि मृतका की लाश फ्रिज में रखी हुई थी, ऐसे में मौत का सही समय बता पाना मुश्किल होगा। पोस्टमॉर्टम किए जाने के साथ ही विसरा भी प्रिजर्व किया गया है।

Nikki Yadav Murder Case: Big revelation in the postmortem of the deceased, funeral in Jhajjar

फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी


इस मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी काम पर लगी हुई है। फॉरेंसिक टीम जांच के लिए जरुरी सबूतों को जुटा रही है। इस घटना की जांच भी पूरी तरह से वैसे ही हो रही है जिस तरह से श्रद्धा हत्याकांड की जांच हुई थी। जांच टीम के मुताबिक साहिल की सगाई नौ फरवरी को हुई थी और 10 फरवरी को उसकी शादी थी।

Nikki Yadav Murder Case: Big revelation in the postmortem of the deceased, funeral in Jhajjar

सगाई के बाद साहिल निक्की के घर पहुंचा और फिर उसे लेकर अलग अलग जगहों पर घूमने गया। साहिल ने इसी दौरान निक्की की हत्या की और 10 फरवरी को उसने मितराऊं गांव में अपने ढाबे पर शव को डीप फ्रिज में छिपा कर रखा।

Nikki Yadav Murder Case: Big revelation in the postmortem of the deceased, funeral in Jhajjar

बता दें कि निक्की का शव पुलिस जांच में 14 फरवरी को मिला था। निक्की का शव क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के मित्राउं गांव के एक ढाबे से डीप फ्रिज से बरामद किया था। हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है। आरोपी पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के साक्ष्य को गायब करना, या स्क्रीन अपराधी को झूठी सूचना देना) के तहत मामला बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

Nikki Yadav Murder Case: Big revelation in the postmortem of the deceased, funeral in Jhajjar

निक्की की मिली सीसीटीवी फुटेज


बता दें कि जांच में जुटी टीम को निक्की का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। इसमें अंतिम बार निक्की उत्तमनगर स्थित अपने घर में जाती दिख रही है। वीडियो में निक्की अकेली दिखाई दी है। पुलिस की थ्योरी के मुताबिक इस वीडियो के कुछ घंटों बाद ही साहिल ने निक्की को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस से पूछताछ में आरोपी साहिल ने कबूल किया है कि उसने मोबाइल के डेटा केबल का उपयोग करते हुए निक्की की हत्या की थी।

Nikki Yadav Murder Case: Big revelation in the postmortem of the deceased, funeral in Jhajjar

हरियाणा के झज्जर में निक्की यादव का बुधवार शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजन बुधवार को दिल्ली से निक्की का शव उसके गांव लेकर पहुंचे और फिर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। निक्की का शव उसके गांव खेड़ी लाया गया था। यहां पर श्मशानघाट में निक्की के पिता सुनील और छोटे भाई शुभम ने उसे मुखाग्नि दी। इस दौरान पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया औऱ हर आंख नम दिखी।

Nikki Yadav Murder Case: Big revelation in the postmortem of the deceased, funeral in Jhajjar

बुधवार शाम को झज्जर में निकी यादव के अंतिम संस्कार से पहले यादव महासभा की नाराजगी देखने को मिली। झज्जर यादव महासभा के प्रधान वीरेंद्र यादव ने आरोपी साहिल के लिए सजा-ए-मौत की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाए। उन्होंने सरकार से बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी की है। यादव महासभा से जुड़े लोग निक्की यादव के घर पहुंचे हैं। निक्की के पिता ने भी बेटी के हत्यारे साहिल के लिए फांसी की मांग की है।

Nikki Yadav Murder Case: Big revelation in the postmortem of the deceased, funeral in Jhajjar