Trending News: बंटवारे के दौरान बिछड़े भाई-बहन का ऐसे हुआ मिलन, मिठाई बांटकर मनाया जश्न

 
Trending News: Brother and sister separated during partition met like this, celebrated by distributing sweets
Whatsapp Channel Join Now
81 वर्षीय मोहिंदर कौर, जो कि भारत के पंजाब की रहने वाली हैं, हाल ही में अपने भाई 78 वर्षीय शेख अब्दुल अजीज से मिली। दोनों विभाजन के दौरान एक-दूसरे से अलग हो गए थे। अजीज परिवार से बिछड़कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर चले गए। वहां जाकर अजीज ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया।

Trending News: आजादी से ठीक पहले 14 और 15 अगस्त 1947 को भारत-पाकिस्तान का विभाजन हुआ था। इस दौरान दो देशों के साथ करोड़ों परिवारों का भी विभाजन हुआ था। भारत से पाकिस्तान जाने और पाकिस्तान से भारत आने के बीच न जाने कितने लोग अपने परिवार से बिछड़ गए थे।

Trending News: Brother and sister separated during partition met like this, celebrated by distributing sweets

1947 में जो जहाँ रह गया, वो हमेशा के लिए वहीं का होकर रह गया। लेकिन 2019 में करतारपुर कॉरिडोर के खुलने के बाद विभाजन के दौरान बिछड़े लोग एक-बार फिर से अपनों से मिल पा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में सामने आया है।

Trending News: Brother and sister separated during partition met like this, celebrated by distributing sweets

करतारपुर कॉरिडोर में विभाजन के दौरान बिछड़े भाई-बहन 75 साल बाद एक दूसरे से मिले। दोनों के मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग काफी भावुक हो गए हैं। 81 वर्षीय मोहिंदर कौर, जो कि भारत के पंजाब की रहने वाली हैं, हाल ही में अपने भाई 78 वर्षीय शेख अब्दुल अजीज से मिली। दोनों विभाजन के दौरान एक-दूसरे से अलग हो गए थे।

Trending News: Brother and sister separated during partition met like this, celebrated by distributing sweets

पंजाब के रहने वाले सरदार भजन सिंह के बेटे शेख अब्दुल अजीज विभाजन के दौरान उनसे अलग हो गए थे। अजीज परिवार से बिछड़कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर चले गए। वहां जाकर अजीज ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया।

Trending News: Brother and sister separated during partition met like this, celebrated by distributing sweets

75 साल बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मोहिंदर कौर और शेख अब्दुल अजीज के परिवारों को एक-दूसरे के बारे में पता चला और उन्होंने दोनों को मिलवाने का प्लान बनाया। रविवार को दोनों परिवारों ने करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब का दौरा किया।

Trending News: Brother and sister separated during partition met like this, celebrated by distributing sweets

जहाँ मोहिंदर अपने भाई अजीज से मिली। दोनों ने एक-दूसरे को देखते ही गले लगाया और फिर परिवार के अन्य सदस्य एक दूसरे से मिलें। सबने गुरुद्वारा दरबार साहिब पर माथा भी टेका। इसके अलावा दुबारा मिलने की ख़ुशी में मिठाइयां भी बांटी।