UP Crime: गर्लफ्रैंड के चक्कर में जिगरी दोस्त बने जानी दुश्मन, गुस्साए दोस्त ने उतार दिया मौत के घाट

 
UP Crime
Whatsapp Channel Join Now

‘प्यार’ को पाने के लिए जानी दुश्मन बने दोस्त, अपने ही मित्र की प्रेमिका से कर बैठा इश्क

UP Crime: लखीमपुर खीरी। जिले के पढ़ुआ थाना क्षेत्र में 22 दिन से लापता 20 वर्षीय गौतम का शव मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। गौतम की हत्या की बात उसी के दोस्त विशाल ने स्वीकारी है। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

घटना की वजह विशाल की प्रेमिका से चोरी छिपे गौतम की दोस्ती बताई जा रही है। पढ़ुआ थाना क्षेत्र के गांव बंगाली काॅलोनी के रहने वाले गौतम मंडल सड़ा गला शव 16 दिसंबर को गांव से करीब 500 मीटर दूर जंगल में मिला था।

मृतक की बहन आशा मंडल ने शव के पास पड़े कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त की थी। गौतम के पिता ने गांव के ही रहने वाले विशाल गोलदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।

जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। खीरी पुलिस ने आरोपी विशाल गोलदार को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने गौतम मंडल की मौत का राज खोल दिया।

विशाल ने बताया कि उसकी फेसबुक पर उत्तराखंड की एक लड़की से दोस्ती हुई, जो बात करते करते धोरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसी के चलते विशाल ने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।

UP Crime

UP Crime

UP Crime

UP Crime