South Actress Mahalakshmi Latest Post: पहला रिश्ता टूटने के बाद साउथ एक्ट्रेस ने की दूसरी शादी, 4 महीने बाद बोली- 'मेरा जीवन तो...'

 
South Actress Mahalakshmi Latest Post: After the break of the first relationship, the South actress got married for the second time, after 4 months she said- 'My life is...'
Whatsapp Channel Join Now
South Actress Mahalakshmi Latest Post: साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी (Mahalakshmi) पति और प्रोड्यूसर रविंद्र चंद्रशेखरन (Ravindar chandrasekaran) पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. एक्ट्रेस अपनी दूसरी शादी के बाद से ही काफी चर्चा में रहती हैं। अब उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट में खुलासा कर बताया कि दूसरी शादी के बाद उनकी लाइफ कितनी बदल गई है।

South Actress Mahalakshmi Latest Post: एक्ट्रेस महालक्ष्मी (Mahalakshmi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने दूसरी पति के साथ कोई ना कोई फोटोज शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए पति रविंद्र पर प्यार लुटाया है। इसमें दोनों साथ में नजर आ रहे हैं और इनके बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। दोनों बेस्ट कपल गोल्स दे रहे हैं। इनकी बॉन्डिंग देख इनके आप भी मुरीद हो जाएंगे।

South Actress Mahalakshmi Latest Post: After the break of the first relationship, the South actress got married for the second time, after 4 months she said- 'My life is...'

इसी बीच अब महालक्ष्मी ने 4 महीने बाद खुलासा किया है उनकी लाइफ शादी के बाद कितनी बदल गई। उन्होंने पोस्ट को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'जिंदगी बहुत ही खुशनुमा है और आप भी'। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने कमेंट्स को हाइड किया हुआ है।

South Actress Mahalakshmi Latest Post: After the break of the first relationship, the South actress got married for the second time, after 4 months she said- 'My life is...'

दरअसल, महालक्ष्मी प्रोड्यूसर रविंद्र के साथ शादी के बाद से काफी ट्रोल होती रही हैं। लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाते रहे हैं। प्रोड्यूसर के साथ उनकी ये दूसरी शादी है। पहले पति से रिश्ता टूटने के बाद उन्होंने उनके साथ दूसरी शादी की थी।

बताया जाता है कि पहले पति से शादी के बाद काफी विवाद रहे थे। इसलिए दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली थी। इसके बाद रविंद्र के रूप में नया हमसफर मिला है और आज वो उनके साथ खुशी भरे पल बिताती हैं। उनका साथ पाने के बाद से उनकी जिंदगी खुशनुमा हो गई है।

South Actress Mahalakshmi Latest Post: After the break of the first relationship, the South actress got married for the second time, after 4 months she said- 'My life is...'

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महालक्ष्मी और रविंद्र की मुलाकात फिल्म 'विदियुम वरई काथिरु' के दौरान हुई थी। इसी के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। एक्ट्रेस उनके साथ शादी करने पर खुद को भाग्यशाली बताया था।

महालक्ष्मी साउथ टीवी सीरियल्स की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'ऑफिस', 'थिरु मंगलम', 'केलाडी कनमनी', 'यामिरुक्का बयामेन', 'अरसी', 'वाणी रानी' और 'चेल्लामय' जैसे शोज में काम किया है। इसके साथ ही रविंद्र ने ढेर सारी फिल्मों का निर्माण किया है।

South Actress Mahalakshmi Latest Post: After the break of the first relationship, the South actress got married for the second time, after 4 months she said- 'My life is...'

South Actress Mahalakshmi Latest Post: After the break of the first relationship, the South actress got married for the second time, after 4 months she said- 'My life is...'