Bollywood Superstar Life Story : 150 रुपये में करते थे जूनियर आर्टिस्ट का काम, हीरोइन के बने हमशक्ल, बोले- पापा ने जन्म दिया

 
Bollywood Superstar Life Story: Junior artist used to work for Rs 150, lookalike of heroine, said - father gave birth
Whatsapp Channel Join Now
हर एक कामयाब आदमी के पीछे उसकी कड़ी मेहनत तो होती है, पर अच्छे-बुरे वक्त में उन्हें कोई ऐसा इंसान जरूर मिलता है, जो उनकी जिंदगी बदल देता है या फिर उनकी करियर और जिंदगी में बढ़ा रोल प्ले करता है। एक्टर जितेंद्र के करियर के गॉडफादर निर्देशक वी. शांताराम थे। वी. शांताराम ने उनकी जिंदगी में कितना अहम रोल प्ले किया था, उसे आप उनकी एक स्टेटमेंट से समझ सकते हैं जो उन्होंने सलमान खान के शो 'दस का दम' में एक सवाल के जवाब में दिया था।

Bollywood Superstar Life Story : सलमान खान के शो 'दस का दम' का क्लिप सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें जितेंद्र 10 हजार रुपये के सवाल पर अपनी जिंदगी से जुड़ा किस्सा सुनाते हैं। वे बताते हैं कि डेढ़ सौ रुपये महीने की पगार पर क्या-क्या काम करते थे।

Bollywood Superstar Life Story: Junior artist used to work for Rs 150, lookalike of heroine, said - father gave birth

जितेंद्र (Jeetendra) बताते हैं, 'मैंने वी. शांताराम जी की पहली फिल्म की थी, जिसका नाम था- 'सेहरा', उसमें मेरी तनख्वाह थी- डेढ़ सौ रुपये महीना। उस डेढ़ सौ रुपये में मैंने क्या-क्या किया। रोज स्टूडियो जाता था, जितने जूनिया आर्टिस्ट थे, उनका काम करता था। एक स्टेज ऐसी आई, जब मुझे वी. शांताराम जी को बहुत खुश करना था।'

Bollywood Superstar Life Story: Junior artist used to work for Rs 150, lookalike of heroine, said - father gave birth

जितेंद्र आगे बताते हैं, 'हम बीकानेर में शूटिंग कर रहे थे। ऊंट पर कूदने का शॉट था। जब आप यंग होते हैं, तब आप जीने के लिए स्ट्रगल करते हैं और आपको चमचागिरी की लिमिट पार करके ऊपर जाना है, वी. शांताराम जी को हीरोइन संध्या जी का डुप्लीकेट चाहिए था। वे ढूंढ रहे थे, लेकिन उन्हें कोई मिल नहीं रहा था, तो मैं राजी हो गया।' 

जितेंद्र आखिर में बताते हैं, 'मैं ऊंट पर कूद गया। उस समय डेढ़ सौ रुपये जरूरी नहीं था, महत्वपूर्ण यह था कि आदमी कैसे काम करता है। मजे की बात यह है कि जब मुझे फिल्म 'गीत गाया पत्थरों' में काम मिला, तो उसमें मेरी पगार 100 रुपये हो गई।'

Bollywood Superstar Life Story: Junior artist used to work for Rs 150, lookalike of heroine, said - father gave birth

सभी हंसने लग जाते हैं। सलमान पूछते हैं, ऐसा क्यों हुआ? जितेंद्र कहते हैं, 'वे मुझे ब्रेक दे रहे हैं, यह उनका तरीका था। मेरे पिता ने तो मुझे जन्म दिया, पर जितेंद्र को जन्म देने वाले वी. शांताराम थे। मैं उन्हें भूल नहीं सकता। उनका हमेशा एहसानमंद रहूंगा।' 

Bollywood Superstar Life Story: Junior artist used to work for Rs 150, lookalike of heroine, said - father gave birth

81 साल के जितेंद्र ने अपनी जिंदगी के शुरुआती 20 साल मुंबई की एक चार मंजिला चौल में गुजारते थे, लेकिन आज वे मुंबई के जुहू के पॉश इलाके में एक लग्जरी बंगले में रहते है। जितेंद्र अपने वक्त के स्टार रहे हैं, जिन्होंने 'तोहफा', 'धरम वीर', 'थानेदार' और 'हिम्मतवाला' जैसी फिल्मों में काम किया था। 

Bollywood Superstar Life Story: Junior artist used to work for Rs 150, lookalike of heroine, said - father gave birth

जितेंद्र ने वी. शांताराम की 1964 की फिल्म 'गीत गाया पत्थरों' से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। जितेंद्र ने 18 अक्टूबर 1974 को शोभा कपूर से शादी की थी। कपल के दो बच्चे हैं। एक्टर की बेटी एकता कपूर एक मशहूर प्रोड्यूसर हैं, वहीं उनके बेटे तुषार कपूर ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, पर उन्हें उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली।