Entertainment: Urfi Javed ने इस बार कपड़े सुखाने वाली चिमटी से ढका शरीर, यूजर ने कहा- तभी मैं सोचूं मेरे...

 
Entertainment: This time Urfi Javed covered the body with clothes dryer, the user said - only then I should think about my...
Whatsapp Channel Join Now
आपको बता दें कि उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस के बाद से ही उर्फी काफी सुर्खियों में आ गई हैं। उर्फी कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं।

Entertainment: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद के फैशन सेंस को लेकर जितना कहा जाए उतना कम है। उर्फी हर बार अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों के होश उड़ाती रहती हैं। ऐसे में भला वेलेंटाइन्स वीक में उर्फी अपना जलवा कैसे ना बिखेरतीं।

उर्फी ने वेलेंटाइन डे से पहले अपना नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो वो कपड़े की जगह कपड़े सुखाने वाली चिमटी से पूरे बदन को कवर करती नजर आई हैं। उनके इस नए लुक ने फिर से फैंस को हैरान कर दिया है।

Entertainment: This time Urfi Javed covered the body with clothes dryer, the user said - only then I should think about my...

कपड़े सुखाने वाली चिमटी से उर्फी ने ढका बदन

उर्फी जावेद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर नया वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उर्फी हमेशा की तरह अपने अनोखे फैशन के दर्शन कराती नजर आ रही हैं। उर्फी लेटेस्ट वीडियो में फिर से बिना कपड़ों में नजर आ रही हैं।

Entertainment: This time Urfi Javed covered the body with clothes dryer, the user said - only then I should think about my...

जी हां, वो कपड़ों की जगह कपड़े सुखाने वाली चिमटी से खुद की ड्रेस बनाकर पहने नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी कपड़े सुखाने वाले स्टैंड के पास ऑरेंज कलर की ढीली-ढाली टी-शर्ट पहने खड़ी दिखाई दे रही हैं।

Entertainment: This time Urfi Javed covered the body with clothes dryer, the user said - only then I should think about my...

इसके बाद वो स्टैंड पर टंगे हुए तैलियो को उतारने के लिए जैसे ही चिमटी को निकालती हैं, उनके दिमाग की बत्ती जल जाती है। बस फिर क्या था जैसे ही उर्फी कैमरे के सामने तौलिया झटकती हैं उनका नया रूप नजर आता है। उर्फी खूब सारे कपड़े सुखाने वाले क्लिप्स की ड्रेस पहने दिखती हैं। इस बार उन्होंने अपने लिए कपड़े सुखाने वाली क्लिप्स का इस्तेमाल किया।

Entertainment: This time Urfi Javed covered the body with clothes dryer, the user said - only then I should think about my...

उर्फी के इस लुक पर फैंस ने किए ऐसे कमेंट

उर्फी जावेद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस के कई सारे कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर जहां कई यूजर्स उनके इस टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं, तो कई फिर से उनकी टांग खींचते दिख रहते हैं।

Entertainment: This time Urfi Javed covered the body with clothes dryer, the user said - only then I should think about my...

इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'तभी सोचूं मेरे कपड़े सुखाने वाला क्लिप कहा जाता है...चोरी पकड़ी गयी।' एक ने लिखा, 'ये थोड़ा ठीक था...बाकी दिन से।' एक लिखता है, 'मुझे लगा वो कपड़े सुखाने वाला स्टैंड ही गले में डाल लेगीं।' इस तरह के कई सारे कमेंट उर्फी के इस वीडियो पर आ रहे हैं।

Entertainment: This time Urfi Javed covered the body with clothes dryer, the user said - only then I should think about my...