Guneet Monga: शाहरुख खान संग कुछ ऐसा करना चाहती है गुनीत मोंगा, बयान से मचा दिया तहलका
Guneet Monga: ऑस्कर विनिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा इन दिनों सुर्खियों में हैं। गुनीत मोंगा ने बीते दिन यह आरोप लगाया कि ऑस्कर स्टेज पर उनका भाषण काट दिया गया। वहीं, अब वह अपने नए बयान को लेकर हेडलाइंस का हिस्सा बन रही हैं।
शॉर्ट मूवी, द एलिफेंट व्हिस्परर्स के साथ ऑस्कर जीतकर देश को गौरवान्वित कराने वाली गुनीत मोंगा ने अपने फेवरेट सेलिब्रिटी का खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि वह अपने फेवरेट आइकन से मिलने और उन्हें गले लगाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
गुनीत मोंगा ने मनाई ऑस्कर जीत की खुशी
गुनीत मोंगा ने बीते दिन 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की पूरी टीम के साथ मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीत का जश्न मनाया। इस कार्यक्रम में सिख्या प्रोडक्शंस की गुनीत मोंगा ने अपनी टीम के साथ अवॉर्ड पकड़ पैपराजी के कैमरों के लिए पोज दिए।
यह इवेंट शाहरुख खान के बंगले मन्नत के पास होटल ताज में आयोजित किया गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही एक रिपोर्टर ने गुनीत से सवाल पूछा, 'जैसा की मन्नत पास है, क्या आप शाहरुख खान से व्यक्तिगत रूप से मिलने की उम्मीद कर रही हैं?'
शाहरुख खान संग कुछ ऐसा करना चाहती हैं गुनीत
रिपोर्टर के सवाल पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए गुनीत मोंगा ने एक्साइटेड होकर कहा, 'मैंने उनसे प्यार किया।' वहीं, 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' की ऑस्कर जीत पर गुनीत ने शाहरुख खान के ट्वीट पर बात करते हुए कहा, 'शाहरुख खान सर ने 'बिग हग गुनीत' लिखा। इस पर मेरा जवाब था, 'प्लीज इन पर्सन।' इसलिए मैं उनका बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।
गुनीत मोंगा ने बीते दिन लगाया यह आरोप
गौरतलब हो कि 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने 'द बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी' के तहत 95वें एकेडमी अवार्ड्स 2023 में ऑस्कर जीता। वहीं, ऑस्कर जीत के बाद गुनीत ने अपना भाषण काटे जाने का आरोप लगाते हुए एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरा भाषण काटे जाने से मैं बहुत निराश थी, मेरे लिए यह एक सदमा था।
मैं बस इतना कहना चाहती थी कि भारतीय प्रोडक्शन में यह भारत का पहला ऑस्कर है, जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है। मैं बहुत खुश थी, बोलना चाह रही थी, लेकिन बोलने नहीं दिया गया। वहीं वेस्टर्न मीडिया इस बात पर चुटकी ले रहा है कि मुझे बोलने का मौका नहीं मिला।
'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की कहानी
बता दें कि द एलिफेंट व्हिस्परर्स कार्तिकी द्वारा निर्देशित और गुनीत मोंगा के जरिए निर्मित है। यह बोमन और बेली की कहानी है जो रघु नाम के एक घायल हाथी की देखभाल करते हैं और कैसे तीन साल में एक मजबूत बॉन्ड बनाते हैं। यह शॉर्ट फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।